The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारजींद समाचारपानीपत समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचार

रेवाड़ी में चाचा-भतीजा को धमकी: किडनैप-मारपीट का चल रहा है केस

रेवाड़ी जिले में कोर्ट में चल रहे केस के गवाह को परिवार सहित खत्म करने की धमकी मिली है। ढाई साल पहले किडनैप कर मारपीट करने के मामले में यह धमकी दी गई है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

3 के खिलाफ होनी है गवाही

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव खिजुरी निवासी लक्ष्मण को 17 दिसंबर 2019 को अगवा कर उसके साथ मारपीट की गई थी। धारूहेड़ा थाना में उस वक्त गांव जोनियावास निवासी लोकेश उर्फ धोलिया, विकास व पावटा निवासी सुमित के खिलाफ धारा 323, 365 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

दोनों की जाएगी जान

इस मामले में लक्ष्मण के अलावा उसका चाचा सतीश कुमार दोनों गवाह हैं। सतीश ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बीते दिन उसके मोबाइल पर 5 बार कॉल आई। पहली कॉल उसके बेटे प्रीतम ने उठाई तो पूछा कि लक्ष्मण बात कर रहा। इसके बाद फोन कट कर दिया। रात में फिर से कॉल आई और कहा कि विकास व अन्य के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी तो दोनों गवाह और परिवार की हत्या कर दी जाएगी।

एसपी को शिकायत देने पर कार्रवाई

सतीश ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसपी को शिकायत दी गई। एसपी के आदेश पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने गुरूवार की रात आरोपियों के खिलाफ 195ए, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

रोहतक में कांवड़ियों को लेकर विशेष प्रबंध: पुलिस ने डाक कांवड़ियों की सुविधा के लिए अलग से किया रूट मैप तैयार

The Haryana

कैथल लघु सचिवालय में हेलमेट के बिना एंट्री पर लगा बैन, प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

The Haryana

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,अमावस्या पूजा के लिए बाइक पर जा रहा था

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!