The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

पानीपत में ट्रैक्टरों की रेस 3 माह की बेटी की मौत, माता-पिता घायल

( गगन थिंद ) पानीपत में दो ट्रैक्टर की रेस के चलते 3 माह की बच्ची की मौत हो गई, हादसे में माँ और पिता गभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार, सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अरमान ने बताया कि वह गांव पत्थरगढ़, जिला पानीपत का रहने वाला है. 18 दिसंबर को वह अपनी बाइक पर पत्नी, मां और अपनी 3 माह की बेटी के साथ गांव गढ़ी बेसिक जा रहा था. वह अपनी बेटी को दवाई दिलवाने जा रहा था.

रास्ते में जब वे गांव जलालपुर टू के पास पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सीधी टक्कर बाइक को मार दी. टक्कर लगते ही वे बाइक सहित नीचे गिर गए. हादसे के बाद ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर आरोपी फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे में घायल सभी को वहां से सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने 3 माह की बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्यों को इलाज के लिए दाखिल कर लिया, जिन्हें बाद में परिजन एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

बच्ची के नाना नौशाद ने बताया कि उसकी बेटी नसीमा को यह पहला ही बच्चा था. जो इस हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर चालक बीच सड़क पर ही अंधाधुंध रेस लगा रहे थे. हादसे के बाद आरोपी चालक के समझौता करने के लिए फोन आ रहे है.

 

Related posts

कैथल ब्रेकिंग- भ्र्ष्टाचार के मामले में कैथल एसडीएम अमरेंद्र सिंह हुए अरेस्ट…

The Haryana

600 रुपये शुल्क निर्धारित किया एलीजा टेस्ट के लिए

The Haryana

शुगरफेड के चेयरमैन ने किया चीनी मिल का निरीक्षण

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!