The Haryana
कैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनमहेंद्रगढ़ समाचारवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

‘भूल भुलैया 3’का ट्रेलर रिलीज:मंजुलिका बनकर लौटीं विद्या बालन, कार्तिक आर्यन से होगी जंग, माधुरी का भी सरप्राइज अवतार

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। लेकिन, अगर आप डरावने सीन्स का इंतजार कर रहे थे, तो शायद आपको निराशा हाथ लग सकती है।

फिल्म के ट्रेलर में क्या कुछ है खास

इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सिंहासन की बात से शुरू होती है। इसके बाद सभी किरदारों की एंट्री दिखाई गई है। कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा बने हैं, जो उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में विद्या बालन एक बार फिर से मंजुलिका बनकर लौटी हैं। उनके रोल को काफी खौफनाक दिखाया गया है। हालांकि, माधुरी दीक्षित सरप्राइज मंजुलिका बनकर सामने आई हैं। फिल्म में रूह बाबा और तृप्ति डिमरी के बीच लव केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा विजय राज और राजपाल यादव भी नजर आए हैं।

कॉमेडी ने बिगाड़ा हॉरर का मजा

फिल्म में स्टारकास्ट काफी बड़ी है। लेकिन किसी भी किरदार की हॉरर एक्टिंग में वो दम नहीं दिखा, जिसकी फैंस को उम्मीद होगी। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ने हर हाल में कॉमेडी करने की कोशिश की है। लेकिन ज्यादा कॉमेडी ने ट्रेलर से हॉरर एंगल को ही मिटा दिया। मंजुलिका के किरदार में फैंस को विद्या बालन से काफी उम्मीद होगी। लेकिन उनके हॉरर अंदाज में भी कमी दिखाई दी है।

दो-दो मंजुलिका ने क्रिएट किया कंफ्यूजन

ट्रेलर में विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बनी नजर आई हैं। दोनों के बीच कुछ लड़ाई के सीन्स को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर लगता है कि एक बार फिर फिल्म में दोनों मंजुलिका एक-दूसरे से अपना कोई पुराना बदला लेंगी। जिनकी मदद कार्तिक आर्यन करेंगे। जैसे कि भूल भुलैया-2 में दिखाया गया था।

विजुअल्स और म्यूजिक

ट्रेलर में VFX भी इतना डार्क है कि देखने में सब कुछ नकली सा लग रहा है। बैकग्राउंड म्यूजिक हरे राम हरे राम आपको जरूर अक्षय कुमार की याद दिलाएगा।

सिंघम अगेन’ से क्लैश होगी फिल्म

यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ से होगा।

Related posts

पूंडरी शहर में पानी की निकासी न होने से दुकानदार परेशान हो रहे है

The Haryana

सरकारी योजनाओं में ठगी पर CM का संज्ञान, खुद SP को फोन कर दिए जांच के आदेश

The Haryana

हरियाणा के अंबाला में 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी :आज सुबह भी बरसे बादल, तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आयी , 24 घंटे में 13MM पानी गिरा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!