The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारसरकारी योजनाएंहरियाणा

ग्राम दर्शन पोर्टल पर सरकार की पारदर्शी और जवाबदेह अनूठी पहल :- डीसी प्रदीप दहिया

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन माध्यम से दे सकते है। हरियाणा सरकार द्वारा इसके लिए ऑनलाइन ग्राम दर्शन डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन (https://gramdarshan.haryana.gov.in) पोर्टल शुरू किया गया है।
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल सरकार की एक व्यापक, सहभागी, पारदर्शी और जवाबदेह पहल है। इसका उद्देश्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, सरकार और ग्रामीण निवासियों के बीच संबंध स्थापित करना है। यह पोर्टल ग्रामीणों को अपनी मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम है। इस पोर्टल पर ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें। उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है।

अपने गांव की शिकायत ही की जा सकेगी दर्ज

ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थाई निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत दर्ज कर सकेगा। ग्रामीणों द्वारा दिया गया सुझाव और मांग सीधे सरपंच/पंचायत समिति सदस्य/जिला परिषद सदस्य/विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। सभी जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगे, जिन्हें संबंधित जनप्रतिनिधि संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे।

एसएमएस से मिलेगी सुझाव/शिकायत के स्टेटस की जानकारी

पोर्टल पर सुझाव/शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आईडी जेनरेट होगी जो संबंधित आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय समय पर सुझाव/शिकायत पर हुई कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के मध्यम से मिलती रहेगी।

Related posts

सक्षम ने बताया- खारकिव शहर में घरों के बाहर गिराए जा रहे; डिस्फ्यूज नहीं कर रही यूक्रेन की सेना

The Haryana

पानीपत से किडनैप बच्चा UP में बरामद:3 माह पहले पत्नी को भगा ले गया था दोस्त, आरोपी ने बदला लेने के लिए बेटा किया अगवा

The Haryana

कैथल शहर में 4 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर डीटीपी अमले ने की कार्रवाई

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!