The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमदेश/विदेशनई दिल्लीहरियाणाहादसाहिसार समाचार

हरियाणा में ट्रक चढ़ा, 4 की मौत, कइयों के दबे होने की आशंका

( गगन थिंद ) हरियाणा के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ, जहां धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रही एक और कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़कों पर खड़ी भीड़ को कुचलते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पलट गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया, घायल व्यक्तियों को पास के अस्पताल में भेजा गया और पलटे ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यदि कोई व्यक्ति ट्रक के नीचे दबा हो तो उसे बाहर निकाला जा सके। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर नरवाना की ओर से कार आ रही थी। ये कार धुंध के चलते सूरेवाला चौक पर बीच में डिवाइडर पर जा टकराई और पलट हो गई। इसके बाद पीछे से आई एक और कार उससे टकरा गई। सड़क हादसे के बाद काफी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और बीच रोड पर आ गए। इसी दौरान नरवाना की ओर से आ रहे ट्रक ने सड़क पर खड़े लोगों को कुचल दिया और फिर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। पलटे ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अगर कोई व्यक्ति उसके नीचे दबा हो तो उसे निकाला जा सके।

Related posts

हरियाणा सरकार ने तय किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों को 20 हजार से 1.20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे, आज भी 15 जिलों में भारी बारिश की आशंका

The Haryana

दिन भर भीषण भरी गर्मी ने छुड़ाए पसीने शाम को बादल छाने से मौसम हुआ सुहाना

The Haryana

गुरुद्वारे से माथा टेककर पति के साथ लौट रही महिला के कान से बाइक सवारों ने सोने की बाली झपट ली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!