The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़सीवनहरियाणा

कपड़ा मार्केट में व्यापारियों काे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ

अंबाला सिटी। सिटी में बीते करीब पांच दिनों बाद जहां स्थानीय लोगों को जलभराव से राहत मिली। वहीं होलसेल कपड़ा मार्केट के स्थानीय व्यापारियों ने दुकानों में हुए जलभराव के पश्चात भीगे कपड़ों की सेल लगाई। व्यापारियों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मार्केट में व्यापारियों काे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि बड़ी मुश्किल से कपड़ा कारोबार पटरी पर लौटा था, मगर बाढ़ जैसे हालात होने पर सभी व्यापारियों के कारोबार पर पानी फिर गया। बीते कई दिनों से हुए जलभराव के कारण स्थानीय कपड़ा व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है। जिसका आकलन करने के पश्चात कपड़ा व्यापारी काफी परेशान चल रहे हैं।

हैंडलूम का सामान खराब

कपड़ा व्यापारी अनिल कुमार नागपाल ने बताया कि बीते दिनों मार्केट में हुए जलभराव के कारण उनकी दुकान में रखा हैडलूम का पूरा सामान खराब हो गया। जिससे करीब पांच लाख का सामान खराब हो चुका है। दुकान से निकाले गए कुछ सामान को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है।

आठ से दस लाख का नुकसान हुआ 

न्यू क्लॉथ मार्केट के व्यापारी अमित बजाज ने बताया कि दुकान में रखे कपड़े का भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल खराब हुए कपड़ों का आकलन किया गया। जिससे पता चल पाया कि करीब आठ से दस लाख का नुकसान हो चुका है। जलभराव की यह आपदा नुकसान लेकर पहुंची है।

चार दिनों में भारी नुकसान

कपड़ा व्यापारी नरेश कुमार बजाज ने बताया कि बीते चार दिनों से हुए जलभराव के कारण उनका करीब पांच लाख का नुकसान हो चुका है, जलभराव की परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन के पास पुख्ता इंतजाम नहीं थे और इसी वजह से कपड़ा व्यापारियों का भारी नुकसान हो गया।

भरपाई करना होगा मुश्किल

होलसेल कपड़ा मार्केट के स्थानीय व्यापारी नितिन शर्मा ने बताया कि अचानक हुए जलभराव की वजह से उनका करीब 25 लाख का नुकसान हो गया। बीते चार दिनों से मार्केट में बाढ़ जैसे हालातों के कारण दुकानों में रखे कपड़े का भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई करना भी बहुत मुश्किल होगा।

ब्याज में छूट का हो प्रावधान

इस भयंकर आपदा में कपड़ा व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करना तो बहुत ही मुश्किल है। बैंक से लिए गए लोन आदि में कुछ महीनों के लिए ब्याज आदि की छूट का प्रावधान रखा जाए, ताकि कपड़ा व्यापारियों को कुछ राहत मिल जाए।

Related posts

लाला भगवान गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाई गरीब लड़की की शादी

The Haryana

200 श्रद्धालु की यात्रा रवाना हुई साईं मंदिर शिरडी के लिए

The Haryana

कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया फिर से लटकी सीटों की संख्या की वजह से पेंच फंसने की वजह से नहीं खुला पोर्टल अब सोमवार से आवेदन शुरू हो सकते है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!