हिमाचल में शिमला की ढली टनल पर लैंडस्लाइड का खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार सुबह टनल के ठीक ऊपर पहाड़ी पर बने मकान के नीचे से मिट्टी और पत्थर गिरने शुरू हो गए। इसकी वजह से पुलिस ने ढली टनल को बंद करते हुए यहां के ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है।
इस खतरे को देखते हुए लोग साथ बन रही नई टनल को पैदल चलने के लिए खोलने की मांग कर रहे हैं, ताकि राहगीरों के साथ किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।
यह टनल शिमला के सबसे पॉश व घनी आबादी वाले संजौली, ढली व भट्टाकुफर उपनगर को जोड़ती है। इस टनल के बंद होने से ट्रैफिक अब वाया संजौली बाइपास से चलाया जा रहा है।
इस खतरे को देखते हुए लोग साथ बन रही नई टनल को पैदल चलने के लिए खोलने की मांग कर रहे हैं, ताकि राहगीरों के साथ किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके।