चीका में कार चालक ने मोटरसाइकिल व स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 47 वर्षीय विजय और 22 वर्षीय आशीष की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक विजय के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
चीका थाना में दी शिकायत में चीका के वार्ड नंबर एक निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह अध्यापक है। वे तीन भाई व एक बहन है। वह सबसे छोटा है। उसका बड़ा भाई विजय शर्मा शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे, दो बेटी व एक बेटा हैं। वह उससे अलग रहता है। भाई विजय पिता के साथ रहता था और करनाल में प्राइवेट नौकरी करता था।
वह 24 जून को शाम के समय निजी काम के लिए गांव भागल में आया था। इस दौरान उसकी भाभी का फोन आया कि भाई विजय भी भागल बस अड्डा पर आ गया है। दोनों एक साथ आ जाना। वह गांव भागल से अपना काम निपटाकर अपनी एक्टिवा से बस अड्डा भागल पर पहुंचा। वहां विजय मोटर साइकिल लेकर पंचमपुरी मंदिर के सामने खड़ा था। वह दोनों अपने-अपने वाहनों पर चल पड़े।
रात करीब सवा आठ बजे जब वह न्यारा पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे निकले तो भागल की तरफ से आ रहे कार चालक ने उसके विजय की बाइक को टक्कर मार दी। इसके अलावा राजस्थान निवासी मजदूर स्कूटी सवार युवक आशीष को भी चपेट में ले लिया। इससे विजय और आशीष घायल हो गए। वहीं कार चालक फरार हो गया।
दोनों को गुहला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहां डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान आशीष ने दम तोड़ दिया। चीका थाना के जांच अधिकारी भान सिंह ने बताया कि मृतक विजय के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।