The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

हिसार में दो बाइकों की टक्कर, 5 दिन बाद FIR

( गगन थिंद ) बरवाला में दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए हैं। दोनों निजी काम से गांव से बरवाला जा रहे थे। पुलिस ने 5 दिन बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव किनाला निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह 20 दिसंबर को आपने साथी राजाराम के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए बरवाला जा गया था। शाम को बाइक से अपने गांव किनाला वापस जा रहे थे।

ढाणी के पास हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि जब हम गांव खेदड़ से पाबड़ा रोड पर एक ढाणी के नजदीक पहुंचे, तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद आरोपी बाइक सवार वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि वहां खेतों में बनी ढाणी से एक व्यक्ति ने एम्बुलेंस बुलाई और हमें इलाज के लिए बरवाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। उसके बाद इलाज के लिए परिजन हमें हिसार के निजी अस्पताल लेकर आए। जहां पर हमारा इलाज चल रहा है।

Related posts

हरियाणा के सीएम ने हेलीकॉप्टर से बाढ़ का जायजा लिया , 5 जिलों को अलर्ट जारी किया , साथ में की दो बड़ी घोषणाएं

The Haryana

इनसो ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर 22 पदाधिकारी किए नियुक्त- मंजू जाखड़ को गर्ल्स विंग और अंकुर धामा को सौंपी दिल्ली की कमान

The Haryana

सीएम योगी ने जनता से कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी से पूछिए, कहां है खटाखट-खटाखट सीएम योगी ने लगाया आरोपः कांग्रेस का हाथ, माफिया के साथ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!