The Haryana
All Newsक्राइमझज्जर समाचार

कुआं पूजन के दिन 2 भाइयों पर किया हमला- गंभीर चोटें आने से दोनों अस्पताल में भर्ती

हरियाणा के झज्जर जिले में कुआं पूजन कार्यक्रम में DJ बजाने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने 2 सगे भाइयों पर हमला कर दिया। हमले में एक को गंभीर चोटें आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के गांव भिंडावास निवासी विश्वास के कुछ दिन पहले लड़का हुआ था। बीती शाम उसके लड़के का कुआं पूजन कार्यक्रम था। रात को घर के पास ही पार्टी के बाद गली में DJ बजाया जा रहा था। तभी गांव के ही कुलदीप, उसका बेटा प्रवीन व पत्नी शर्मिला वहां पहुंचे। डीजे बजाने को लेकर विश्वास के छोटे भाई अजय के साथ कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि प्रवीन ने लोहे के पाइप से अजय पर हमला कर दिया। इस बीच भाई पर हमला होता देख विश्वास भी उसे छुड़ाने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।

शोर शराबे की आवाज सुनकर विश्वास के परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। दोनों घायलों को झज्जर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अजय की हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बेरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश से भी जुड़ा हो सकता है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related posts

पांच लाख के नकली नोट के साथ राजस्थान निवासी गिरफ्तार, अदालत में होगा पेश

The Haryana

Doctor Case; मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल-पुलिस जांच पर उठाए सवाल, Kolkata Doctor Case SC ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान

The Haryana

हिसार में दो बाइकों की टक्कर, 5 दिन बाद FIR

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!