The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

क्रेडिट कार्ड का धोखे से नंबर पुछकर रुपए निकालने के मामले में दो काबु

कैथल 11 फरवरी ( ) पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन मे साईबर अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए साईबर पुलिस कैथल द्वारा दो आरोपी काबु कर लिए गए। आरोपियो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि सत्यप्रकाश गुप्ता निवासी सैक्टर 21 कैथल की शिकायत अनुसार उसकी पत्नी के पास एसबीआई व एचडीएफसी बैकं के क्रेडिट कार्ड है। उसकी पत्नी के पास अलग अलग नंबरो से फोन करके उसके क्रेडिट कार्ड बंद होने का हवाला देकर उसके क्रेडिट कार्ड के नंबर पुछकर अज्ञात आरोपी द्वारा धोखे से रुपए निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत पर थाना शहर में अभियोग अकिंत करके जांच साईबर क्राईम टीम द्वारा की गई। जांच दौरान पुलिस द्वारा साईबर अपराधियो पर शिकंजा कसते हुए साईबर क्राईम टीम के पीएसआई शुभ्रांशु द्वारा आरोपी अतिफ खान निवासी जेजे कालौनी उत्तम नगर वैस्ट दिल्ली व उज्जवल बासीन निवासी दालमील रोड उत्तम नगर वैस्ट दिल्ली को काबु कर लिया गया। गहन पुछताछ उपरांत आरोपियो के कब्जे से धोखाधडी से प्राप्त रकम पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। आरोपियो के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related posts

सरकारी नौकरी- नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 307 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 31 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख

The Haryana

नागरिक अस्पताल की मरम्मत के लिए 3.40 करोड़ का बजट पेश किया

The Haryana

मासूम बीवी ने सोते हुए बड़बड़ाई ऐसी बात, सुनते ही पति ने किया पुलिस को फोन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!