The Haryana
All Newsक्राइमजींद समाचाररोहतक समाचारहरियाणाहिसार समाचार

हिसार में 2 बहनों की जलने से मौत: लड़कियों का पिता लापता; पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की

हरियाणा के हिसार जिले के गांव मोहबतपुर में संदिग्ध परिस्थतियों में आग से जलने से दो सगी बहनों मोनिका (16) और रिंकू (14) की मौत हो गई। सूचना के बाद थाना आदमपुर की पुलिस और अधिकारी FSL टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं कि आगजनी की घटना हादसा है या कोई साजिश। दोनों लड़कियों की मां अपने मायके गई है, वहीं इनका पिता छोटूराम का कोई अता पता नहीं है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

शोर सुनकर पहुंचा ताऊ

जानकारी के अनुसार आदमपुर क्षेत्र के गांव मोहबतपुर में बुधवार सुबह बच्चों का शोर सुनकर आसपास के लोग जागे तो छोटूराम के घर में आग लगी थी और आवाजें भी वहीं से आ रही थी। ताऊ पवन अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो कमरे में आग लगी थी और मोनिका और रिंकू आग की लपटों से घिरी हुई थी। परिजनों ने उनको आग से बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। दोनों बहनों की जलने से मौत हो गई।

कमरे में सो रहे थे चार बच्चे

बताया गया है कि छोटू राम चार बच्चों, जिनमें 3 लड़कियां और एक लड़का है, का पिता है। वह खेतीबाड़ी का काम करता है। मंगलवार को छोटू की पत्नी अपने मायके राजस्थान के मंढाना में गई थी। रात को चारों बच्चे घर में सो रहे थे। मोनिका व रिंकू के अलावा खुशबू (16) व शुभम (12) अपनी चारपाइयों पर सो रहे थे। इनका पिता रात को घर में बरामदे में सोया था। आग लगने के शोर के बाद जब ताऊ मौके पर पहुंचा तो छोटूराम घर में नहीं था।

डीजल की खाली बोतल मिली

मोहबतपुर में दो सगी बहनों के जलकर मरने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। मौके से डीजल की एक खाली बोतल बरामद हुई है। आरंभ में शक जताया गया कि कमरे में आग बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से लगी है, लेकिन पता चला कि हादसे के समय गांव में बिजली कट था। बिजली निगम ने पुलिस के सामने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

पुलिस जल्द करेगी खुलासा-DSP

मौके पर पहुंचे DSP नारायण चंद ने मीडिया को बताया कि पुलिस कई एंगलों से जांच कर रही है। लड़कियों का पिता छोटूराम लापता है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। जल्द ही इस हादसे से पर्दा उठा दिया जाएगा।

Related posts

भाजपा कैंडिडेट ने MLA को शराबी-जुआरी और सट्टेबाज बताया, लक्ष्मण नापा बोले-मानहानि का केस करूंगा

The Haryana

कैथल में अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर, भरी पंचायत में सरपंच के भाई पर चलाई थी गोली

The Haryana

सरकार ने किया 8वीं कक्षा की किताबों में भरतपुर के महाराजा सूरजमल का इतिहास शामिल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!