The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

120 फुट लम्बी तिरंगा कांवड़ यात्रा लाने वाले कैथल के दो युवको की यात्रा के दौरान करंट लगने से मौत

2 Kanwadis died due to electric shock in Saharanpur: Both were residents of Haryana, electric current ran into the tractor from the tube well wire.

 ( गगन थिंद ) सहारनपुर में दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई है। दोनों कांवड़िए ट्रैक्टर में सवार होकर वापस लौट रहे थे। ट्रैक्टर में लगी लोहे की रॉड नलकूप में जाने वाले तार से टकरा गई। इससे ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया। दोनों कांवड़िए हरियाणा के कैथल के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रात दो बजे करीब की घटना है। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है। घटना सरसावा थाना क्षेत्र के रुड़की पंचकूला नेशनल हाईवे की नीचे अहमदपुर गांव के पास की है। दोनों कावड़िए ट्रैक्टर पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लोट रहे थे। इस दौरान ट्रॉली का एंगल नलकूप के पाइप पर लगे बिजली के तारों से टकरा गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आते ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरियाणा के कैथल के गांव सीवन निवासी कुलदीप पुत्र शानुराम और लखन पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों झुलसे कांवड़ियों को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

भटक गए थे रास्ता, इसलिए कच्चे रास्ते पर उतरे
ट्रैक्टर में सवार अन्य कावड़ियों ने बताया- हाईवे पर पहुंचकर वह लोग रास्ता भटक गए थे। रात को दो बजे सड़क पर कोई रास्ता बताने वाला भी नहीं दिख रहा था। इसलिए चालक ने ट्रैक्टर को कच्चे रास्ते पर उतार दिया। जहां पर बिजली के तार नीचे लटके हुए थे। तार ट्रैक्टर में टकरा गए और हादसा हो गया।

गूगल मैप ने गलत रास्ते पर उतारा

जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर करीब 25 कांवड़िए थे। ट्रैक्टर पर बैठे कांवड़ियों के दो साथी बाइक से पहले से निकल गए थे। जिसके बाद बाइक सवार कांवड़ियों ने ट्रैक्टर के कांवड़ियों को गूगल लोकेशन भेजी। ट्रैक्टर पर बैठे कांवड़िये गूगल मैप के अनुसार जा रहे थे। इस कारण वो गलत रास्ते पर उतर गए। ट्रैक्टर के आगे चले रहे दोनों कांवड़ियों को अर्थिंग मिली और जिस कारण वो झुलस गए। जबकि ट्रैक्टर पर सवार कांवड़ियों को भी झटका लगा। हालांकि ट्रैक्टर में बैठे बुजुर्ग कांवड़ियों ने गलत रास्ता होने के बात कही। लेकिन युवक कांवड़ियों ने उनकी एक नहीं सुनी और गूगल मैप के आधार पर गलत रास्ते पर उतर गए।

 

Related posts

कैथल जाट शिक्षण समिति की नई गवर्निंग बॉडी की नियुक्ति तक एडहॉक कमेटी गठित

The Haryana

नारनौल में 5 दुकान और एक घर में चोरी:हजारों की नकदी और कीमती सामान गायब; टूटा मिला ताला

The Haryana

रोहतक में मकान की ग्रिल में फंसा मिला शव- मृतक के पिता ने मकान मालकिन पर दर्ज कराया हत्या का केस, सुबह होगा पोस्टमार्टम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!