हरियाणा के करनाल जिले के मूनक गांव में धोखे से जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता ने अपने मामा, मौसी, मौसेरे भाई-बहन, नंबरदार, पटवारी व कानूनगो पर साजिश के तहत जमीन नाम करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एएसआई नरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव मूनक निवासी गुरमेज सिंह, मूनक निवासी वंशप्रीत सिंह गांव डेरा मंडवाल जिला कैथल निवासी बेअन्त कौर, गुरदेव सिह, गांव रोड तहसील सफीदो जिला जींद निवासी पलविन्द्र कौर, गांव हंसाला जिला कुरुक्षेत्र निवासी समरिन्द्र कौर, गांव सधनी जिला मानसा (पंजाब) सरनजीत कौर, गांव मूनक नंबरदार नानूराम, पटवारी विजय व कानूनगो बलजीत सैनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव बहलाेलपुर निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसके नाना हरभजन सिंह पुत्र गुरबचन सिह निवासी गांव मूनक जिला करनाल की मृत्यु दिनांक 18 सितंबर 2011 को हई थी। उनके पास गांव मूनक में 33 कनाल 7 मरले कृषि भूमि थी। उनकी मृत्यु के बाद उसके वारिस पुत्र गुरमेज सिंह, मृतक पुत्र भूपेन्द्र, पुत्री बेअन्त कौर, पुत्री शरणजीत कौर, मृतक पुत्री कुलदीप कौर, मृतक पुत्री रुपकौर उर्फ कुलविन्द्र कौर है।
नाना की मृत्यु के पश्चात उसकी मृतक मां रुपकौर उर्फ कुलविन्द्र कौर का हक हड़प लिया गया। रिश्तेदारों ने इंतकाल में रुपकौर उर्फ कुलविन्द्र कौर व उनके बच्चों का नाम नहीं लिखवाया। मेरे अलावा मेरी अन्य दो बहनें सुमनदीप कौर व अकविन्द्र कौर भी है। 29 नंवबर 2021 को एक शिकायत दी गई थी। गांव के नम्बरदार ने उनकी माता का नाम हरभजन सिंह के वारिसों में से हटाने पर भी गलत तसदीक की । पटवारी व कानूनगो ने भी गांव में बिना जांच व पड़ताल किए गलत लाभ पहुंचाया है। ऐसे में इन लोगों ने धोखे से मेरे व दो बहनों के हिस्से को हड़पा है।