The Haryana
अंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारवायरलहरियाणाहादसा

पानीपत में बेकाबू ट्रक का तांडव, रॉन्ग साइड से घुसकर 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत

(गौरव धीमान) हरियाणा के पानीपत शहर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक बेकाबू ट्रक ने एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड से घुसकर 6 लोगों को कुचल डाला। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

एलिवेटिड हाईवे पर एक के बाद एक हुए हादसे

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर ने एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड से एंट्री की और सबसे पहले सिवाह पुल के पास बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। इसके बाद मलिक पेट्रोल पंप के पास भी बाइक सवार दो और लोगों को टक्कर मारी। तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ, जहां ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

शवों के हाईवे पर पड़े होने से लगा जाम

हादसे के बाद मृतकों के शव हाईवे पर पड़े रहे, जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया और शवों को सिविल अस्पताल भेजा। वहीं, घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।

ट्रक ने रैलिंग से टकराकर थामा अपना रुख

यह ट्रक तीन अलग-अलग स्थानों पर टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका। अंततः जब ट्रक तहसील कैंप कट के पास रैलिंग से टकराया, तब जाकर उसकी रफ्तार थमी। हालांकि, इस दौरान ट्रक ने एक बोलेरो गाड़ी को भी टक्कर मारी, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया।

नशे में था आरोपी ड्राइवर

पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर नशे में था और वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। उसे पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आरोपी ने किस नशीले पदार्थ का सेवन किया था।

मरने वालों की पहचान और दुर्घटना का कारण

मरने वालों में से दो की पहचान अनिकेत उर्फ अंकित और सूरज के रूप में हुई है। दोनों समालखा के पावटी गांव के निवासी थे और करीब 20 साल के थे। अनिकेत बिजली निगम में अप्रेंटिस था, जबकि सूरज सरकारी अस्पताल में कर्मचारी था। एएसआई अनिकेत अपने दादा से मिलने अस्पताल जा रहा था और सूरज उसे अस्पताल में छोड़ने आ रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर पकड़ा ड्राइवर

पुलिस जांच अधिकारी  अशोक कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की। वहां पहले से ही स्थानीय लोग ट्रक के पीछे जमा थे, जिनकी मदद से ड्राइवर को पकड़ लिया गया।

Related posts

कैथल में रणदीप सुरजेवाला को टिंबर एसोसिएशन ने दिया समर्थन

The Haryana

दबंगों ने पुलिस डंडो से पूर्व पंच की पिटाई , पूर्व पंच ने कहा कि चौकी के पुलिसकर्मियों की मिलीभगत

The Haryana

भाजपा की जींद रैली, 2 JJP विधायक पार्टी में शामिल:विनोद शर्मा की पत्नी भी ‌‌BJP में आईं, रेप केस में फंसे MLA की नो एंट्री

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!