The Haryana
All Newsकैथल समाचारहरियाणाहादसा

अनौखा कारनामा:सेनेटाइजर वैन लेकर आग बुझाने पहुंचा दमकल विभाग

बाल्टियों से लोगों ने बुझाई दमकल विभाग की वैन की प्यास तो उसके बाद बुझी दुकान में लगी आग

कैथल के करनाल रोड़ पर जाट शिक्षण संस्थान के नजदीक एक स्पोर्ट्स वियर की दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को फोन किया गया तो वहां पर दमकल की छोटी सी गाड़ी यानी सेनेटाइजर वैन भेजी और मौके पर आकर गाड़ी का मोटर सिस्टम ही स्टार्ट नही हुआ। लगभग आधे घंटे तक मोटर सिस्टम में सेल्फ मारते रहे और दुकान जलती रही। लेकिन जब आधे घण्टे के बाद मोटर स्टार्ट हुई तो पानी खत्म हो गया क्योंकि सेनेटाइजर वैन से दमकल की गाड़ी का काम लिया जा रहा था लेकिन वैन का वाटर टैंक महज 10 से 15 लीटर का ही था लोगों का गुस्सा बढ़ गया लेकिन होश नही खोया और लोगों ने पास के एक घर से पानी की बाल्टियां ला लाकर दमकल वैन में डाला तब जाकर पानी की बौछारें शुरू की।

लोग दमकल विभाग की सेनेटाइजर वैन की प्यास बझाते रहे और दुकान की आग पर बौछारें पड़ती रही। यहां सरकारी सिस्टम बेबस नजर आया। लोगों ने दमकल विभाग को बहुत कोसा। पास में ही पेट्रोल पंप था तो वहां से आग बुझाने वाले सिलेंडर भी लाये गए लेकिन जब तक दूसरी बड़ी दमकल की गाड़ी पहुंची तो दुकान खाक हो हो चुकी थी। यहां स्पोर्ट्स वियर की दुकान के साथ लगती ज्वेलरी की दुकान में भी खासा नुकसान हो गया। पास लगते मकान का भी ऊपर का हिस्सा आग से झुलसकर खराब उओ गया। गनीमत रही कि आग ज्यादा भड़की नही…पास में ही दो दुकान छोड़कर पेट्रोल पंप था तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पूरा इलाका रिहायसी है। आग के कारण शार्ट सर्किट बताए जा रहे हैं क्योंकि आधी और बरसात के बाद आग लगी है तो हवा में शार्ट सर्किट का अंदेशा लगाया जा रहा है।

यहां पर सरकारी सिस्टम की बेबसी कहे या फेलियर क्योंकि आपातकालीन नम्बरों और अधिकारियों को फोन होते रहे लेकिन कोई भी ततपरता नही दिखाई गई।

Related posts

टांगरी जद में बसी दर्जनों कॉलोनियों में अपने निशान छोड़ गई घरों में घुसे तो तबाही का मंजर देखकर बेबस से नजर आए लोग

The Haryana

3 फ्लाइट-एक ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी:एअर इंडिया का विमान दिल्ली डायवर्ट, इंडिगो फ्लाइट्स की जांच; मुंबई-हावड़ा मेल जांच के बाद रवाना

The Haryana

हिसार में  रिश्वत लेने के आरोप में नगर निगम के 6 कर्मचारी पर होगी चार्जशीट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!