The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकैथल समाचारहरियाणा

अवैध कालोनियों के मुद्दे पर हंगामा, शहरी निकाय मंत्री और कांग्रेस विधायक के बीच बहस.

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही बुधवार सुबह शुरू हुई। गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने सेम की समस्या से खराब हो रही फसलों का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जांच के आदेश दिए। एसडीम की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। कमेटी 7 दिन में रिपोर्ट देगी। वहीं बाढ़डा विधायक नैना चौटाला में गांवों में पीने के पानी और खेतों में नहरी पानी की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि हलके में गर्मी से सीजन से पहले पानी उपलब्ध करवाया जाए।

अवैध कॉलोनी के मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। असंध के विधायक एवं शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता और कांग्रेसी विधायक आमने-सामने हो गए। कांग्रेसी विधायकों ने अवैध कॉलोनी काटने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, इस पर मंत्री गुप्ता ने कहा कि लिख कर दीजिए, हम जांच कराएंगे।
प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम दुष्यंत ने बताया कि बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा। परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन होते ही अपने आप कार्ड बन जाएगा। सरकार ने पिछले वर्ष ही एक लाख 80 हजार रुपये की वार्षिक आय से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को बीपीएल में शामिल करने का फैसला लिया था।

सदन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रादौर अनाज मंडी से बापा साधूरा तक नए वित्त वर्ष में सड़क बनेगी। रादौर में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। 25 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार विभाग का 50 प्रतिशत बजट सड़कों के सुधार के लिए रखा गया है।

 

Related posts

पूरी अनाज मंडी के डोर टू डोर संपर्क में जगह-जगह लड्डु्रओं से तोलकर लीला राम का भव्य स्वागत, अनाज मंडी में लीला राम को पलकों पर बैठाया

The Haryana

इनसो ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर 22 पदाधिकारी किए नियुक्त- मंजू जाखड़ को गर्ल्स विंग और अंकुर धामा को सौंपी दिल्ली की कमान

The Haryana

कुरुक्षेत्र में दलित समारोह में मनोहर लाल का ऐलान:बोले- भाजपा के चुनाव मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम; मेघवाल का राहुल पर अटैक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!