हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही बुधवार सुबह शुरू हुई। गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने सेम की समस्या से खराब हो रही फसलों का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जांच के आदेश दिए। एसडीम की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। कमेटी 7 दिन में रिपोर्ट देगी। वहीं बाढ़डा विधायक नैना चौटाला में गांवों में पीने के पानी और खेतों में नहरी पानी की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि हलके में गर्मी से सीजन से पहले पानी उपलब्ध करवाया जाए।
सदन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रादौर अनाज मंडी से बापा साधूरा तक नए वित्त वर्ष में सड़क बनेगी। रादौर में 9 सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। 25 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार विभाग का 50 प्रतिशत बजट सड़कों के सुधार के लिए रखा गया है।