The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

जिला में हुआ 15 लाख 48 हजार 252 व्यक्तियों का टीकाकरण,वीरवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत

कैथल, 3 फरवरी ( ) डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि वीरवार को कोरोना संक्रमण के 46 केस सामने आए है, जबकि 131 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है तथा वीरवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 567 केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि कुल कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 517 को हॉम आईसोलेशन में रखा गया है, 9 मरीजों का ईलाज नागरिक अस्पताल कैथल, 1 एल्कैमिस्ट मोहाली में, 3 मरीज का इलाज शाह अस्पताल, पीजीआई चंडीगढ़ में 17 मरीजों, सिग्नस अस्पताल में 10, करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में 4, सैंट्रल अस्पताल हिसार में 2 मरीज, नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र में 2, अग्रवाल अस्पताल मे 1 तथा राजेंद्रा अस्पताल में 1 मरीज का ईलाज चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 13 हजार 896 कोरोना के मरीजों में से 12 हजार 970 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 93.3 प्रतिशत है। पॉजिटिव रेट 3.3 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.58 प्रतिशत है। हॉम आईसोलेशन में रह रहे कुल 11999 व्यक्तियों में से 11482 ठीक हो चुके हैं।

वीरवार को 5284 व्यक्तियों का हुआ टीकाकरण
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले मेेंं अब तक 15 लाख 48 हजार 252 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 8 लाख 79 हजार 455 व्यक्तियों को पहली डोज, 6 लाख 65 हजार 220 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 3577 को बुस्टर डोज दी जा चुकी है, जिनमें 15 हजार 212 हैल्थ केयर वर्कर्स, 11 हजार 773 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 48 हजार 107, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 9 लाख 33 हजार 713 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 1 हजार 883, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 37 हजार 564 व्यक्ति शामिल हैं। वीरवार को 5284 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 14 हैल्थ केयर वर्कर, 4 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 1771, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2503 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 543, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 449 व्यक्ति शामिल हैं। अब जिला में कोविड रोधी वैक्सीन कोविशील्ड 46530 तथा कोवैक्सीन 60 उपलब्ध हैं।

Related posts

कैथल की एन आई आई एल एम यूनिवर्सिटी में मनाया 73वां गणतंत्र दिवस….

The Haryana

हिसार में CIA टीम पर बदमाशों का हमला, दो पुलिसकर्मी घायल, इंस्पेक्टर के सिर व सिपाही के हाथ पर मारी चोट

The Haryana

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म Kalki 2898 ने कमाए 900 करोड़ रुपये

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!