( गगन थिंद ) उकलाना में बुधवार को एक पटाखा गोदाम में आग लग गई। आग ने देखते-देखते भयंकर रूप ले लिया। आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पान की कोशिश की। गोदाम में पटाखे रखे हुए थे, जिससे आग और तेजी से फैल गई।
मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई है। आग को बुझाने की कोशिश जारी है। इसके साथ ही एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है। गोदाम के अंदर लोगों के फंसे होने की आशंका है।
आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक उसका धुआं दिखाई दे रहा था।