हरियाणा के अंबाला में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे आरोपों की जांच हो रही है। गवाह ने कहा है कि मैं निर्दोष हूं और बड़ौली भी कह रहे हैं कि मैं निर्दोष हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे।
जब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती या जब तक जांच पूरी न हो, तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
दिल्ली की महिला की शिकायत पर मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को कसौली थाना में गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया था। FIR की कॉपी 14 जनवरी 2025 को सामने आई थी। 16 जनवरी को आरोप लगाने वाली महिला की फ्रेंड मीडिया के सामने आई। उसने कहा था कि वहां कोई गैंगरेप नहीं हुआ। वह कभी बड़ौली से नहीं मिली। होटल में वह सिर्फ रॉकी मित्तल से मिली थी।
महिला आयोग अध्यक्ष बोलीं- मामला छिपाया क्यों गया?
उधर, हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा- कोई महिला आयोग के पास आता है, तो आयोग उसकी मदद करता है। अब सवाल ये है कि आखिर इस मामले को इतने समय तक छिपाया क्यों गया था? अब इसको बाहर क्यों लाया गया? मामले में कोई सबूत मिलता है तो कार्रवाई करेंगे।