The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़सीवनहरियाणा

वाटर टैंक में डूबे 2 युवक को ग्रामीणों ने गोताखोरों की सहयता से आधे घंटे बाद निकाले बाहर डॉक्टरों ने दोनों को किया मृत घोषित

फतेहाबाद के भूना खंड के गांव खासा पठाना में आज दोपहर बड़ा दुखद हादसा हो गया। गांव के वाटर वर्कर्स के टैंक में डूबने से वाटर सप्लाई केंद्र के दो कर्मचारी पानी की डिग्गी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचा गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 28-30 वर्षीय आत्मप्रकाश व राजेश गांव के वाटर सप्लाई केंद्र में नौकरी करते थे। एक चपरासी तो दूसरा सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि दोपहर को दोनों सफाई के काम में जुटे थे, इसी दौरान दोनों का पैर फिसला और वे टैंक में जा गिरे। दोनों के गिरने पर गांव में सनसनी फैल गई और लोगों का जमघट लग गया।

दो कर्मियों के डूबने की सूचना से गांव में हड़कंप मचा है। गांव के कई तैराक युवा तुरंत टैंक में कूदे और उन्हें बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी। करीब पौने 4 बजे एक युवक को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक वह मृत हो चुका था। कुछ देर बाद दूसरे को भी निकाल लिया गया।

दोनों युवकों को निकालकर ग्रामीण तुरंत भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए हैं, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले दोनों को सफाई करते हुए देखा गया था। इसके बाद जब बारिश शुरू हुई तो वाटर सप्लाई केंद्र का ही अन्य कर्मी वहां पहुंचा तो उनका मोबाइल और साफा किनारे पड़ा देखा लेकिन दोनों वहां नहीं थे, जब देखा तो एक युवक को टैंक के अंदर तैरते देखाा।

जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग जमा होने शुरू हो गए। युवकों ने अंदर जाकर तलाश की और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां आत्मा राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Related posts

गुरुग्राम में 2 मजदूरों की हादसे में मौत: एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल ,शटरिंग का काम करते वक्त एक साइड की दीवार ढही

The Haryana

सीमा हैदर की फिल्म की शूटिंग में बवाल होने की आशंका, डायरेक्टर अमित जानी को मिली धमकी, जानें- क्या है विवाद

The Haryana

कैथल में सीएम सैनी ने लिया कुमारी सैलजा का पक्ष:बोले- CM की दावेदारी जताना उसका हक, कांग्रेस ने दलितों को अनदेखा किया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!