The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिवायरलहरियाणा

हरियाणा में वोटिंग से पहले वोटर गाइड:कैसे जानें बूथ पर कितनी लंबी लाइन, वोटर कार्ड नहीं तो कैसे डालें वोट, इस बार क्या-क्या नया?

( गगन थिंद ) हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर यानी कल वोटिंग होने जा रही है। इसे देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने पूरी तैयारी कर ली है। वोटरों की सुरक्षा और सुविधा के लिए इस बार कई इंतजाम किए गए हैं। इसमें लाइन में खड़े लोगों की गिनती वोटरों को ऐप के माध्यम से बताना, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए घर के पास पोलिंग बूथ स्थापित करना शामिल हैं। हरियाणा में इन चुनावों से पहले 2.8 लाख नए मतदाता जोड़े हैं, जिससे राज्य के कुल मतदाताओं की संख्या अब 2 करोड़ हो गई है। ये सभी वोटर शनिवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। वोटर्स इन क्यू से पता चलेगी कितनी लंबी लाइन हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को लंबी कतार में नहीं खड़ा होना पड़े, इसके लिए वोटर्स क्यू ट्रेकर तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर 15 से 20 मिनट में अपडेट किया जाएगा। ऐसे में वोटर विधानसभा क्षेत्र के बूथों की स्थिति देखकर घर से निकल पाएंगे, जिससे मतदाताओं को लंबी लाइन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वोटर्स इन क्यू ऐप के माध्यम से मतदाता स्वयं के विधानसभा क्षेत्र एवं भाग संख्या को सिलेक्ट कर अपने बूथ पर वोटर्स की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो संबंधित BLO द्वारा समय-समय पर अपडेट की जा रही होगी।

इस बार के विधानसभा चुनाव में नया क्या?

  1. पहली बार सोसाइटियों में मतदान केंद्र बने हरियाणा में इस बार विधानसभा चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है। 2019 के चुनावों में राज्य में 19 हजार 812 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार इनकी संख्या 20 हजार 629 होगी। आयोग ने 817 नये मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित उन शहरों में सोसाइटियों में ही मतदान केंद्र स्थापित होंगे, जहां मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग हैं।
  2. 150 मॉडल पोलिंग स्टेशन विधानसभा चुनावों में 150 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 125 मतदान केंद्र ऐसे होंगे, जिनकी कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगी। यानी इन मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारियों की ही ड्यूटी होगी। सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। इसी तरह से 92 मतदान केंद्रों की कमान दिव्यांगों के हाथों में होगी। 116 मतदान केंद्र पूरी तरह से युवाओं के कंट्रोल में होंगे।
  3. ये बदलाव देखने मिलेगा आयोग द्वारा 7 हजार 132 मतदान केंद्र शहरी और 13 हजार 497 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए हैं। इन मतदान केंद्रों को कुल 10 हजार 495 जगहों पर स्थापित किया जाएगा। यानी एक ही कैंपस में दो से तीन मतदान केंद्र भी होंगे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर औसतन 977 मतदाताओं पर होगा। 1000 से अधिक वोटर होने पर अलग से मतदान केंद्र बनाने के नियम हैं।

वोट और वोटरों की सुरक्षा के लिए क्या?

  1. क्रिटिकल पोलिंग स्टेशनों पर एक्स्ट्रा फोर्स हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में चुनाव के दौरान 3740 पोलिंग बूथों को क्रिटिकल कैटेगरी में रखा गया है। इन बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स और एक्स्ट्रा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। यह पहली बार है कि सभी पोलिंग बूथों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

इनकी निगरानी जिला मुख्यालयों के साथ ही ECI के चंडीगढ़ मुख्यालय से की जाएगी। वायरलेस की भी व्यवस्था पोलिंग बूथों पर की गई है, इससे सूचनाओं का बेहतर तालमेल बनाया गया है।

  1. सुरक्षा में तैनात रहेंगी 225 कंपनियां हरियाणा विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर 225 केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 30 हजार पुलिसकर्मी, 21 हजार के करीब होमगार्ड, 11 हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) तैनात किए गए हैं। नूंह के लिए स्पेशल 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। DGP शत्रुजीत कपूर ने बताया कि इंटर स्टेट 211 नाके लगाए गए हैं, 13 नाके प्रदेश की सीमाओं पर लगाए गए हैं।

DGP ने बताया कि 500 से ज्यादा सचल दल और 462 सर्विलांस टीम को चुनाव के लिए तैनात किया गया है। इसके अलावा क्विक रिएक्शन टीम भी लगाई हैं, जो शिकायत या सूचना मिलने पर कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचने का काम करेंगी।

  1. 100% वेबकास्टिंग होगी हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि आयोग के निर्देशों के तहत 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी। उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को फिजिबिलिटी चेक करने को कहा है।

भारतीय चुनाव आयोग ने निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र को ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाएंगे और कोई भी मतदान केंद्र घर से 2 किलोमीटर की दूरी से अधिक नहीं होगा।

राज्य में कहां सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटर?

  1. सबसे बड़ी विधानसभा चुनाव आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, बादशाहपुर हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है। यहां मतदाता सूची में 5.2 लाख नाम शामिल हैं। इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जो इसे हरियाणा में राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाता है।
  2. सबसे छोटी विधानसभा हरियाणा की नारनौल विधानसभा सबसे छोटी है। यहां केवल 1.6 लाख मतदाता हैं। साल 2019 में यहां कुल 1,44,066 मतदाता थे और वैध मतों की संख्या 98,894 रही। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के ओम प्रकाश यादव ने जीत दर्ज की थी।
  3. उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा बूथ का उपयोग केवल मतदाताओं को अनौपचारिक पहचान पर्चियां जारी करने के लिए होगा। ये अनौपचारिक पहचान पर्चियां आयोग के निर्देशों के अनुसार सख्ती से उम्मीदवार के नाम या प्रतीक या राजनीतिक दल के नाम के बिना मुद्रित की जाएंगी। इनका खर्च उम्मीदवार के चुनावी खर्चे में जोड़ा जाएगा।
  4. बूथ पर व्यक्ति की तैनाती की ये हैं शर्तें
  • बूथ पर तैनात व्यक्ति मतदाता को प्रभावित नहीं कर सकता।
  • राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों द्वारा तैनात किया व्यक्ति उसी मतदान केंद्र का मतदाता होगा।
  • बूथ पर तैनात व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र होगा। जांच में उसे वह दस्तावेज दिखाना होगा
  • राजनीतिक दल या उम्मीदवार यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को बूथ पर तैनात न करें।

 

 

Related posts

हरियाणा के नूंह में चुनावी झगड़े के दौरान गोलीबारी, 14 वर्षीय किशोर घायल

The Haryana

जवाहर नवोदय में प्रवेश परीक्षा:80 सीटों के लिए 4200 आवेदन, 6 खंडों में 23 सेंटर, जून में आएगा परिणाम

The Haryana

हरियाणा: गोल्डी बराड़ के नाम से सिरसा के व्यापारी को मिली धमकी, विदेशी नंबर से आया व्हाट्सएप कॉल . रुपए नहीं देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!