The Haryana
कैथल समाचारचुनाव 2024राजनीतिवायरलहरियाणा

कैथल की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग:53 उम्मीदवार, 8.24 लाख मतदाता, 807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए

हरियाणा में कैथल जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। कैथल जिले में कुल 8 लाख 24 हजार 408 वोटर हैं। चारों विधानसभा सीटों में 807 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें 619 ग्रामीण क्षेत्र और 188 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं।

कुल 53 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें कैथल में 12, पुंडरी में 18, गुहला में 9 और कलायत में 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

कैथल में कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला और भाजपा के लीला राम गुर्जर में टक्कर है। कलायत में कांग्रेस के विकास सहारण, भाजपा की कमलेश ढांडा और निर्दलीय अनीता ढुल में मुकाबला है। पुंडरी में कांग्रेस के सुलतान जडौला और भाजपा के सतपाल जांबा में मुकाबला है। गुहला में कांग्रेस के देवेंद्र हंस और भाजपा के कुलवंत राम बाजीगर चुनावी मैदान में हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य पत्नी करेंगे मतदान

कैथल से कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला व उनकी धर्मपत्नी अनुष्का सुरजेवाला बूथ न. 119, वोट न. 23, मतदान केंद्र – इंडस स्कूल, सेक्टर 20, कैथल में करेंगे मतदान।

EVM मशीन में आई खराबी

गुहला के रसूलपुर गांव के बूथ नंबर 156 में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन में आई खराबी, बूथ के पीठासीन अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को करवाया अवगत, पार्टी एजेंटों के सामने करवाई जा रही थी मॉक पोल

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जिला प्रशासन की तरफ से कुल 4 ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ लगभग 100 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस के जवानों के अलावा पैरामिलिट्री की कंपनियां लगाई गई हैं।

Related posts

सुपरस्टार सिंगर 3: 7 साल के अविर्भाव बने विजेता, अथर्व को भी मिली ट्रॉफी, दोनों पर हुई पैसों की बारिश

The Haryana

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म Kalki 2898 ने कमाए 900 करोड़ रुपये

The Haryana

सुपर-21 मिशन के तहत आईआईटी जेईई के लिए फ्री कोचिंग शुरू की जा रही है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!