हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग की देख रेख में 8 जुलाई को स्पेशल लोक अदालत न्यायिक परिसर में लगाई जाएगी। इस लोक अदालत में मामलों की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता राय सचदेव करेंगी। गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दानिश गुप्ता ने बताया कि इस स्पेशल लोक अदालत में भूमि अधिग्रहण मामलों को निपटाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया कि लोक अदालत की विशेषता है कि इसमें कोई न्यायालय शुल्क नहीं है और यदि न्यायालय शुल्क का भुगतान पहले ही कर दिया गया है तो लोक अदालत में विवाद का निपटारा होने पर इसे वापस कर दिया जाता है।
लोक अदालत की मूल विशेषता अनौपचारिक और त्वरित न्याय है और यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस/विवाद का निपटारा लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है तो वह संबधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कैथल में सम्पर्क कर सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं. 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में भी बात कर सकते हैं। | कैथल कॉलेजों में पहले साल के लिए दाखिलों की प्रोसेस जारी है। कॉलेजों में अलग-अलग संकायों में दाखिले के लिए लगातार आवेदन लिए जा रहे हैं। दाखिले के लिए आवेदन 7 जुलाई तक लिए जाएंगे। शहर के आरकेएसडी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स की निर्धारित 2170 सीटों के लिए 4217 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 7 जुलाई अंतिम तिथि है। संभावना ये जताई जा रही है कि आवेदन की संख्या 4500 को पार कर गई ।