(गौरव धीमान) करनाल में हांसी रोड से नमस्ते चौक की तरफ जाते हुए वेग्नार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सड़क पर पलट गई। ई-रिक्शा और 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है, जिन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया।
चालक ने की थी ड्रिंक
आरोप है कि कार चालक ने ड्रिंक की हुई थी और लापरवाही के कारण एक्सीडेंट हुआ। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसके बावजूद भी कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मौके से फरार हुआ कार चालक
प्रत्यक्षदर्शी राहगीर पवन, सुनील, मुकेश, सौरभ ने बताया कि कार चालक ने ड्रिंक की हुई थी। ई-रिक्शा को टक्कर मारकर कार सड़क पर ही पलट गई। ई-रिक्शा की सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हुई है। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। गाड़ी यूपी की है।
ई-रिक्शा में छह महिलाएं थी सवार
दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह दूध लेकर आ रहा था और तभी नमस्ते चौक की तरफ से तेज रफ्तार में कार आई। मैं बड़ी ही मुश्किल से बचा। राहगीरों का कहना है कि कार में एक ही व्यक्ति मौजूद था और उसने पी हुई थी। ई-रिक्शा में छह महिलाएं थी और मंडी में काम करने के लिए जा रही थी। कार की टक्कर बहुत भयानक थी।
वाहनों की लगी भीड़
ई-रिक्शा चालक का तो बचना मुश्किल है। सारी गलती गाड़ी वाले की है। तीन महिलाओं को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सिंगल रोड होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।