The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमनई दिल्लीवायरलहरियाणा

पानीपत में वेटर से 11.56 लाख की ठगी, ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का झांसा, पैसे लेकर जान से मारने की धमकी दी

( गगन थिंद ) हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में एक रेस्टोरेंट के वेटर से विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख 56 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपी जसबीर सिंह, जो अक्सर उसी रेस्टोरेंट पर खाना खाने आता था, ने वेटर लखपत सिंह के बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया और उसके बदले में रकम ले ली।

लखपत सिंह, जो गांव लौहारी तहसील मतलौडा का रहने वाला है, ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी जसबीर सिंह उसे अपनी बातों में फंसा कर विदेश नौकरी दिलाने का झांसा देता था। जसबीर सिंह ने उसे भरोसा दिलाया कि वह बेटे को ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा पर भेजेगा और वहां नौकरी भी दिलवाएगा।

26 जून 2023 को जसबीर ने लखपत के बेटे विजय का पासपोर्ट ले लिया और इसके बदले 11 लाख 56 हजार 700 रुपये अपनी विभिन्न बैंक खातों में डलवाए। लखपत सिंह ने यह रकम अपने जानकारों के माध्यम से आरोपी के खातों में भेजी।

लेकिन, रुपये लेने के बाद जसबीर सिंह न तो बेटे को विदेश भेज पाया और न ही पासपोर्ट लौटाया। इसके अलावा, जब लखपत सिंह ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और अब फोन भी उठाना बंद कर दिया।

लखपत सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

CM साहब ! बेटे को वापस लाइए; मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में मदद का दिया भरोसा

The Haryana

पलवल में सरियों से भरा ट्रक लूटा- KMP-टोल के पास हथियारबंद लुटेरों ने चालक-परिचालक को बनाया बंधक

The Haryana

नूंह की बेटी इशिका बनी हरियाणा चैम्पियन:करनाल में 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड; अब नेशनल लेवल पर दौड़ेगी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!