( गगन थिंद ) हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में एक रेस्टोरेंट के वेटर से विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख 56 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपी जसबीर सिंह, जो अक्सर उसी रेस्टोरेंट पर खाना खाने आता था, ने वेटर लखपत सिंह के बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया और उसके बदले में रकम ले ली।
लखपत सिंह, जो गांव लौहारी तहसील मतलौडा का रहने वाला है, ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी जसबीर सिंह उसे अपनी बातों में फंसा कर विदेश नौकरी दिलाने का झांसा देता था। जसबीर सिंह ने उसे भरोसा दिलाया कि वह बेटे को ऑस्ट्रेलिया में टूरिस्ट वीजा पर भेजेगा और वहां नौकरी भी दिलवाएगा।
26 जून 2023 को जसबीर ने लखपत के बेटे विजय का पासपोर्ट ले लिया और इसके बदले 11 लाख 56 हजार 700 रुपये अपनी विभिन्न बैंक खातों में डलवाए। लखपत सिंह ने यह रकम अपने जानकारों के माध्यम से आरोपी के खातों में भेजी।
लेकिन, रुपये लेने के बाद जसबीर सिंह न तो बेटे को विदेश भेज पाया और न ही पासपोर्ट लौटाया। इसके अलावा, जब लखपत सिंह ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और अब फोन भी उठाना बंद कर दिया।
लखपत सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।