पंजाब के सीएम भगवंत मान पहली बार अपनी ससुराल हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिहोवा स्थित तिलक कॉलोनी पहुंचे। पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। नवविवाहित जोड़ी को देखने के लिए लोग घर की छतों पर जुट गए। इस दौरान भगवंत मान ने हाथ हिलाकर वहां जमा हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। डॉ. गुरप्रीत कौर भी हाथ हिलाते हुए गांव वालों से विदायगी लेती दिखीं।
सीएम मान ने की दूसरी शादी
सीएम भगवंत मान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने चंडीगढ़ के CM आवास में ही सादे समारोह में डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह किया। उनकी पहली शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी। जिनसे उनके एक बेटा और एक बेटी भी है। पहली पत्नी से उनका 2015 में तलाक हो गया था। इसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर अमेरिका जाकर सैटल हो गई। मान ने तब कहा था कि उन्हें परिवार और पंजाब में सेकिसी एक को चुनना था, उन्होंने पंजाब को चुन लिया।
सादा रहा समारोह, मंत्री तक नहीं बुलाए
सीएम भगवंत मान ने दूसरी शादी के समारोह को पूरी तरह सादा रखा था। इसमें उन्होंने अपनी पंजाब सरकार के किसी मंत्री या पार्टी के MLA को भी नहीं बुलाया। पार्टी की तरफ से कनवीनर अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ शामिल हुए। सांसद राघव चड्ढा ने शादी समारोह का सारा प्रबंध किया।