The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़चरखी दादरी समाचारजींद समाचारझज्जर समाचारदेश/विदेशनई दिल्लीपलवल समाचारपानीपत समाचारफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारयमुनानगर समाचाररेवाड़ी समाचाररोहतक समाचारसिरसा समाचारसोनीपत समाचारहरियाणाहिसार समाचार

हरियाणा में मौसम- आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, फसलों को मिलेगी संजीवनी

चंडीगढ़ | हरियाणा में शुक्रवार की रात से सभी जिलों में रुक रुक कर बारिश (Rain) हो रही है. बारिश का ये दौर आज भी जारी रहेगा. ये बारिश सभी फसलों (Crops) के लिए संजीवनी साबित हो रही है. वहीं शीतकालीन बारिश होने से तापमान (Temperature) में लगातार गिरावट आ रही है और इससे शरदकालीन फसलें जैसे गेहूं, गन्ना, हरे पत्तेदार सब्जियां, तिहलन व दलहन फसलों को तेजी से विकास होगा, फसल निरोगी होगी और उत्पादन वाला व अधिक होगा.

बता दें कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी मात्रा में हिमपात और उत्तरी मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में 22 जनवरी की अलसुबह से भारी बरसात हुई. अब कुछ स्थानों पर 23 जनवरी को शाम तक हल्की बारिश और छितरवां बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. समूचे उत्तर भारत में बारिश होने से अभी कुछ दिन और फिजा में ठंडक घुली रहेगी. ऐसे में पूरा जनवरी का महीना भीषण ठंड का बना हुआ है.

ये बारिश गेहूं तथा जौ के लिए काफी फायदेमंद बताई जा रही है. ऐसे में गेहूं तथा जौ उत्पादक किसानों के चेहरे खिले हैं. हालांकि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई वहां सरसों की फसल को नुकसान की आशंका है. रविवार को भी की हल्की से मध्यम बारिश और छितरवां बारिश की गतिविधियों की प्रबल संभावनाएं हैं क्योंकि बारिश वाले बादलों का निर्माण जारी है. 24 जनवरी को इस मौसम प्रणाली का प्रभाव हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से हटना शुरू हो जाएगा.

बारिश से फसल का उत्पादन गुणवत्ता वाला होगा

खास बात यह रहेगी कि इस बारिश से फसल का उत्पादन गुणवत्ता वाला होगा, इससे जहां खाद्यान्न भंडार लबरेज होंगे, वहीं किसानों की आय बढेगी, खेत मजदूर की आर्थिक हालत भी बेहतर होगी. जनवरी के पहले पखवाड़े में चल रही बारिश से बागवानी फसलों जैसे आम व अमरूद समेत अन्य फलदार वृक्षों का विकास होगा और आम की फसल में मोल फूटेगा, यदि बारिश दो चार और दिन चल गई तो आम की फसल का रिकार्ड उत्पादन होने की संभावना है. जबकि अमरूद की फसल भी अच्छी होगी. बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है, इसका सबसे अधिक लाभ शरदकालीन फसलों को होगा.

 

Related posts

प्राइवेट स्कूल्ज वेलफेयर एसोसिएशन, जिला कैथल के प्रधान प्रदीप किसान ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा…

The Haryana

गोहरा गांव मे सरगना पेंट का कार्य करता है वहा पर उसके रिस्तेदार रहते है उसने कुलदीप के मकान की सारी जानकारी जुटा लिए और उसके बाद घर का ताला तोड़कर उसने वहां पर चोरी की

The Haryana

हिसार के विधायक भव्य बिश्नोई आदमपुर का दौरा करेंगे आज :सीसवाल में वाटर सप्लाई लाइन का करेंगे उद्घाटन,मंडी के रेस्ट हाउस में सुनेंगे समस्याएं

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!