Haryana : प्रत्यक्षदर्शी कांवड़ियों ने बताया कि शाम को लगभग 5 बजे जब वह एसके रोड पर गांव धौलरा से गुजर रहे थे तो एक कार चालक ने तेज गति से चलते हुए कांवरियों को जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण टक्कर लगने से गांव पश्ताना, निगदू, जिला करनाल के रहने वाले राकेश कुमार, शिवम, सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल यमुनानगर ले जाया गया.कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार की शाम को लगभग 5 बजे रादौर की एसके रोड पर गांव धौलरा में एक कार चालक ने तेज गति से अपनी कार को भागते हुए 5 कांवड़ियों को कुचल डाला. कार की टक्कर लगने से 3 कांवड़िये बुरी तरह से घायल हो गए. जबकि 2 को आंशिक रूप से चोटे आई. दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
गुस्साए कांवड़ियों ने कार को सड़क किनारे पलट दिया. गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क किनारे पलटी कार में आग लगा दी. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया. इस दौरान गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की.