The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़राजनीतिहरियाणा

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कहां गई; मंत्री ने खुद के विभाग की लुटिया डूबा दो

हरियाणा में बिजली संकट के चलते सरकार को विपक्ष ने घेरा है। आप सांसद सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा और विधायक किरण चौधरी,कांग्रेसी विधायक कुलदीप वत्स ने सरकार और बिजली मंत्री पर तंज कसा है। दूसरी ओर बिजली मंत्री ने दावे किए है कि आज से बिजली किल्लत नहीं रहेगी। बतां दे कि प्रदेश के 3 थर्मल प्लांट में 5 यूनिट बंद है। जिससे कि प्रदेश में बिजली कट लग रहे हैं।

आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा बिजली सकंट से जूझ रहा है और खासदार और नामदार मंत्री चौधरी रणजीत सिंह आम आदमी के सदन पहुंचने पर अपने निजी परेशानी से जूझ रहे हैं कि आम आदमी विधायक कैसे बन सकता है। खुद के विभाग की लुटिया डूबो दी। घंटों घंटों बिजली कटौती हो रही है, लेकिन मंत्री जी लूट खसोट में मस्त है। बतां दे कि बिजली मंत्री ने पंजाब के आप विधायकों के संबंध में कहा था कि 90 प्रतिशत विधायक पहली बार सदन में पहुंचे हैं। उनमें से कोई आटो चालक हैं और कोई मोबाइल रिपेयर करने वाला।

कहां गई दीन दयाल उपाध्यय ग्राम ज्योति योजना

विधायक किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार में बिल बढ़ बढ़ कर और बिजली कट कर आती है। ग्रामीण क्षेत्रों में 10- 10 घंटे और शहरी क्षेत्र में 3 से 4 घंटे बिजली के कट लगते हैं। 24 घंटे बिजली के लिए चलाई गई सौभाग्य, सहज बिजली हर घर, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति जैसी योजनाओं का क्या हुआ।वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी जजपा सरकार के नकारेपन ने नया प्लांट लगना तो दूर लोग मंहगी बिजली, पावर कट झेल रहे हैं।

 

Related posts

बाढ़ के बाद अब सुधरने लगे हालात:घग्गर का जलस्तर आधा फुट घटा; पटियाला रोड आवागमन के लिए खोला गया

The Haryana

हांसी में सुबह कार को ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, 4 लोग थे सवार, महिला की डिलीवरी के लिए जा रहे थे अस्पताल

The Haryana

सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल का जनसमर्थन अभियान जोरों पर, जनता से आशीर्वाद की अपील

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!