हरियाणा के फतेहाबाद में गांव धांगड़ में एक युवक नागेश्वर ने पत्नी के साथ विवाद होने पर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह स्वजनों को पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ निवासी नागेश्वर (30) का अपनी पत्नी के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कई बार पंचायतें भी हुई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिससे युवक परेशान रहने लग गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को नागेश्वर अपने घर में सो रहा था और रात के समय कमरे के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वहीं स्वजनों की माने तो पत्नी ने तलाक के लिए अर्जी लगा दी थी। जिससे वह परेशान रहने लग गया था और घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल लेकर आ गई। पुलिस अब बयान के आधार पर कार्रवाई करेगी।