The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

पत्नी ने पति की हत्या कर सिर काटा, फिर पहुंच गई थाने, जांच में जुटी पुलिस

आंध्र प्रदेश | रेनीगुंटा में 50 साल की एक महिला ने अपने 53 साल पति का कथित तौर पर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला ने अपने पति का सिर भी काट डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। दंपति का 20 वर्षीय बेटा कथित तौर पर विक्षिप्त है।

रेनीगुंटा थाना की निरीक्षक अंजु यादव ने बताया कि महिला ने गुरुवार सुबह घर में पति को सब्जी काटने वाले चाकू से मारा और फिर उसका सिर काट दिया। इसके बाद उसने थाने में आकर अपने अपराध को कबूल भी कर लिया। यादव ने बताया कि पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो कटे हुए सिर को खून से लथपथ पाया। अधिकारी ने कहा कि महिला गृहिणी है। उसका पति प्लास्टिक बॉक्स निर्माण इकाई चलाता था।

इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी आंध्र प्रदेश से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां एक महिला पर आरोप लगा था कि उसने कथित तौर से अपने पति की हत्या की है। घटना गुंटूर जिले के तादिकोंडा गांव की थी। उस वक्त बताया गया था कि इस हत्याकांड के बारे में शुरू में महिला ने घर वालों को बरगलाने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में महिला की चालाकी का भंडाफोड़ हो गया था।

Related posts

बहादुरगढ़ में ऑनर किलिंग!:झाड़ियों में मिले युवक-युवती के जले हुए शव;

The Haryana

कैथल में चोरी करते दो युवक काबू, दुकानदार ने फोन पर सीसीटीवी किए चैक

The Haryana

विस्तार अनाज मंडी में मिले शव के अवशेष, कई जगह बिखरी पड़ी थी हड्डियां

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!