The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपानीपत समाचारहरियाणा

पानीपत में पत्नी ने प्रेमी भतीजे संग मिलकर उतारा मौत के घाट ;सफाई कर्मचारी की हत्या

हरियाणा के पानीपत जिले के गांव अहर में शनिवार सुबह एक खंडहर मकान के अंदर बंद बोरे में शव बरामद हुआ। शव गांव के ही सफाई कर्मचारी कुलदीप(45) का था, जो दो दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था।

व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए खंडहर मकान में फेंक दिया। आज सुबह जब उस मकान से दुर्गंध आई तो शव पड़े होने का खुलासा हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

भतीजे के अलावा कई लोगों से थे आरोपी पत्नी के संबंध

वहीं, मृतक के बड़े भाई मुकेश ने अपनी शिकायत में मृतक की पत्नी, भतीजा और कई लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि आरोपी पत्नी के अपने भतीजे के साथ अवैध संबंध थे। इसके अलावा भी उसकी कई और लोगों से भी बोलचाल थी।

करीब 10 दिन पहले कुलदीप ने उसकी पत्नी को भतीजे के साथ संदिग्ध हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की थी व भविष्य के लिए चेतावनी दी थी। मगर तीन दिन पहले फिर उसे किसी अन्य के साथ देख लिया। इसी के चलते उसकी पत्नी ने अपने प्रेमियों संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक दो बेटियों का पिता था।

आरोपी पत्नी ने करवाई थी गुमशुदगी दर्ज

उरलाना चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव अहर निवासी ज्वाला (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके पति कुलदीप (45) पानीपत में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। वह 21 जुलाई को सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। उन्होंने तलाश शुरू की।

वह पानीपत पहुंचे और दूसरे सफाई कर्मचारियों से पति के बारे में पूछताछ की। पता चला कि वह ड्यूटी पर नहीं आए थे। उन्होंने रिश्तेदारों और गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कुलदीप की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस ने आरोपी पत्नी, भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है। पहले से दर्ज गुमशुदगी के मामले में हत्या की धारा जोड़ी गई है।

Related posts

हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती, SC पहले ही लगा चुका फटकार

The Haryana

दो-दो शादी टूटने के बाद आमिर खान को याद आया पुराना प्यार, सबके सामने कह दी दिल की बात

The Haryana

हरियाणा में दशहरे के बाद बनेगी नई सरकार, बड़ौली बोले- अभी फेस्टिवल सीजन; हुड्‌डा समेत 6 कांग्रेस नेता चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेंगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!