राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर आज दोपहर को बाड़मेर आएंगे। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस पर महाबार के धोरों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने गवर्नर के प्रस्तावित प्रोग्राम स्थलों का निरीक्षण किया गया और वहां पर सभी तरह की व्यवस्थाएं कर दी गई है। अधिकारियों ने रूट चार्ट भी बना दिया है। थार महोत्सव व राजस्थान दिवस के चलते अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु के मुताबिक गवर्नर कलराज मिश्र के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार शाम 4:30 बजे प्लेन से उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचेगे। वहां से रवाना होकर शाम 5 बजे सांचल फोर्ट रिसोर्ट बाड़मेर पहुंचेगे। महाबार के धोरों पर इविंनिंग कच्लचर प्रोग्राम देखेंगे। नाइट स्टे सांचल फोर्ट रिसोर्ट में रहेगा।
पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात
एसपी दीपक भार्गव के मुताबिक प्रस्तावित प्रोग्राम स्थल पर पूर्ण रूप सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए है। तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो साल के कोरोनाकाल के बाद पहली बार वीआईपी विजिट होने के कारण हम अधिक ध्यान रखा जा रहा है। अतिरिक्त जाब्ता मांगा गया था क्योकि थार महोत्सव अलग-अलग जगह पर होने के कारण पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। पूरे जिले का पुलिस स्टाफ इसमें लगा हुआ है। इसी को देखते हुए जोधपुर आईजी रेंज ने रिजर्व फोर्स भेजा गया है। जिले में अभी 75 अधिकारी और 700-800 जवान तैनात किए हुए है।
किराडू मंदिर का करेंगे दर्शन
प्रस्तावित प्रोग्राम के अनुसार राज्यपाल दूसरे दिन गुरूवार 31 मार्च को सुबह 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 10.30 बजे किराडू जाएंगे। किराडू मंदिर का दर्शन करने के बाद 11.30 बजे वापस सांचल फोर्ट रिसोर्ट बाडमेर पहुंचेगे। यहां वे स्थानीय प्रशासन, आर्मी, एयरफोर्स तथा बीएसएफ के अधिकारियों के मीटिंग करेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे प्लेन द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।