शातिर ठग लोगों के खाते से नकदी साफ करने के लिए हर बार नया तरीका अपना रहे हैं। AePS के जरिए बहादुरगढ़ में एक दंपति के साथ ठगी हुई। दोनों के खातों से 10-10 हजार रुपए निकाल लिए गए। बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के गांव माजरी निवासी शशि कुमार ने अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तो पत्नी सुमन का खाता सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खुला हुआ हैं। दोनों ने ही अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक कराया हुआ है।
शशि कुमार के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें खाते से 10 हजार रुपए निकाले जाने की जानकारी दी गई। यह पैसे AePS (आधार इनेबल पेमेंट सर्विस) के जरिए निकाले गए थे। अगले दिन ठीक इसी तरह 10 हजार रुपए की नकदी निकाले जाने का मैसेज पत्नी सुमन के मोबाइल पर आया। खाते से यह राशि भी AePS के जरिए निकाली गई थी।
शशि कुमार पहले एसबीआई और फिर पत्नी सुमन को लेकर सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक पहुंचे तो पता चला कि इस तरह की धोखाधड़ी उनके साथ ही नहीं, बल्कि और भी बहुत से लोगों के साथ हुई, जो बैंक में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हुए थे। शशि कुमार ने बैंक से मिली जानकारी और मोबाइल पर आए मैसेज के आधार पर बादली थाना पुलिस को शिकायत दी। बादली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।