The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमहरियाणा

नकदी चोरी के मामले में महिला गिरफ्तार

कैथल । संपती विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए नकदी चोरी करने के मामले में एक महिला आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया गया। पुछताछ व बरामदगी उपरांत आरोपिया न्यायालय में पेश की गई, जहां से आरोपिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि सांघन निवासी विशाल की शिकायत अनुसार 3 जनवरी को शिकायतकर्ता अपने पिता के साथ अपने घर से नकदी लेकर एसबीआई मैन ब्रांच कैथल में जमा करवाने के लिए आए थे। जब उन्होंने बैंक में जाकर बैग मे रखी नकदी चैक की तो बैग में नकदी नहीं मिली। जो अज्ञात व्यक्ति उनकी नकदी चोरी करके ले गए। जिस पर थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह द्वारा करते हुए जाखौली अडडा कैथल निवासी महिला आरोपिया रिंपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गहन पुछताछ उपरांत आरोपिया को शनिवार को न्यायालय में पेश करके 1 दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया था। पुलिस हिरासत रिमांड दौरान आरोपिया ने शिकायतकर्ता के बैग से नकदी चोरी करना कबूल किया। पुछताछ व बरामदगी उपरांत आरोपिया रविवार को न्यायालय में पेश की गई, जहां से आरोपिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण: 15 अक्टूबर को भव्य समारोह की तैयारियां शुरू

The Haryana

पलवल में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत- भाई बोला- दहेज के लिए बहन को जहर खिलाकर मारा; पति समेत 5 पर केस दर्ज

The Haryana

हरियाणा को करेंगे टीबी मुक्त, 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!