गांव खरक पांडवा में बाइक को एंबुलेंस चालक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीन बच्चे और महिला घायल हो गई। कलायत थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में चौशाला निवासी अनिल ने बताया कि उसकी रामनगर में बाइक रिपेयर की दुकान है। वह 24 जून को शाम छह बजे पत्नी सीमा, पांच महीने के बेटे दक्ष व पांच वर्षीय भतीजी आरुही, चार वर्षीय काव्या के साथ बाइक पर गांव अलीपुरा जा रहा था। गांव खरक पांडवा में निर्माणधीन पुल के पास एंबुलेंस में टक्कर मार दी
next post