The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइमदेश/विदेशनई दिल्लीवायरलसरकारी योजनाएंहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

करनाल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटि, पत्नी ने सुनाया दुखड़ा तो VIDEO कॉल पर ही पति की खड़ी कर दी खाट

( गगन थिंद ) हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने करनाल में सुनवाई के दौरान एक मामले में विदेश में रह रहे युवक के मां-बाप को खरी खोटी सुनाई और जमकर लताड़ लगाई।. महिला अपने पति की शिकायत लेकर आई थी और आरोप लगाए थे कि उसका पति उससे शादी तो कर चुका है लेकिन उसे विदेश लेकर नहीं गया, जबकि शादी से पहले कहा था कि वो उसे विदेश लेकर जाएगा.

महिला ने आरोप लगाया कि उसे विदेश लेकर जाने के नाम पर शादी की गई थी, लेकिन अब ससुराली और पति कोई उससे बात नहीं करता. उसके साथ धोखा किया गया है. रेनू भाटिया गुस्से में आ गई और मौके पर ही युवक के मां-बाप पर मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 से 15 दिनों में बेटा वापस नहीं आया तो केस दर्ज हो जाएगा. रेनू भाटिया ने मौके पर ही विदेश बैठे युवक को वीडियो कॉल लगाया और उसे चेताते हुए कहा कि अगर तुम यहां 10 दिन में नहीं आए तो माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहबा कि तुमने बेटी के साथ धोखा किया है और अगर लड़की को कोई परेशानी होती है तो मैं उसके लिए यहां बैठी हूं और तू मैं विदेश से यहां डिपोर्ट करवा कर रहेंगे.

रेनू भाटिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले को लेकर हमने आदेश दे दिए हैं और करीब एक महीने का समय दिया गया है लड़का यहां आकर लड़की से बात करे और इस बैठकर इस मसले को सुलझाया जाए नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी.

सीआरपीएफ जवान ने लड़की से नहीं की शादी

उधर, करनाल में एक और मामले में सीआरपीएफ जवान पर लड़की के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने के बाद शादी ना करने के आरोप लगे हैं. युवती ने महिला आयोग की अध्यक्ष के सामने पेश होकर शिकायत दी और कहा कि लड़के ने शादी का झांसा देकर उसे रिलेशन बनाया और लिव-इन में रहते हुए शादी की कई बार बात कही, लेकिन अंत में लड़का मुकर गया और अब पता चला है कि वह शादीशुदा था. रेनू भाटिया ने मौके पर मामले का निपटारा करने की बात कही और कहा कि यह मामला चीटिंग का है. लड़का दो लड़कियों के साथ धोखा कर रहा है. रेनू भाटिया ने पूरे मामले को समझा और साथ ही साथ ही कहा कि ऐसे जवान नहीं चाहिए. हम तुम पर विश्वास करते हैं कि तुम देश की रक्षा कर रहे हो लेकिन तुम लड़कियों के साथ ऐसे कर रहे हो. पूरी जांच होगी.

केस से बचने के लिए की शादी

केस से बचने के लिए उसने परिवार से बातचीत करके उसने महिला से विवाह कर लिया। क्योंकि वह पुलिस महकमें में था और उसे कानून की समझ थी। शादी के बाद बच्चा अबोर्ट करके उसको छोड़ने की बात शुरू कर दी। पीड़िता ने कई आरोप आरोपी पर लगाए है, जिसको हमने गंभीरता से लिया और उस पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है। इस मामले में महिला इंडिपेंडेंट है, वह जो कार्रवाई चाहेगी, वह की जाएगी। रेणु भाटिया ने बताया कि दो-तीन अन्य केस पुलिस के खिलाफ आए है। उसको लेकर हम थोड़ा डिटेल में जाएंगे और सबूत के साथ ही उस पर कार्रवाई करेंगे।

पंचकूला में होगा बड़ा कार्यक्रम

पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में लगभग 2 हजार महिलाओं का एक कार्यक्रम होगा। जिसमें कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से तीन-तीन महिला टीचरों को बुलाया जाएगा। जहां पर महिलाओं को पोक्सो और अन्य अपराधों के संदर्भ में ट्रेनिंग और जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हमने एक ऑर्डर रिलीज किया है। जिसमें किसी भी संस्थान या दुकान में जहां पर 5 से अधिक महिलाएं काम करती है वहां पर आईसी कमेटी का गठन हो। इसके अलावा लोकल कमेटी में भी एक व्यक्ति महिला आयोग के द्वारा अपॉइंट हो।

Related posts

एक दिन के लिए शैडो सीटीएम बना चरखी दादरी निवासी 12 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष

The Haryana

कैथल में को-ऑपरेटिव सोसाइटी भर्ती घोटाला, 2 पैक्सों में 11 कर्मियों को नौकरी से हटाया, नियमों को ताक पर रख कर कराई जॉइनिंग

The Haryana

हरियाणा में मेकअप आर्टिस्ट से गैंगरेप, ​​​​​​​BJP नेता-प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप; घर दिलाने के बहाने होटल में ले गए, नशीला पदार्थ पिलाया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!