The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशमनोरंजनमुंबईवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

योगराज सिंह ने आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को बताया वाहियात, हिंदी सिनेमा और एक्टर्स पर कसा तंज

( गगन थिंद ) पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की आलोचना करते हुए इसे ‘वाहियात’ कहा। उन्होंने इस फिल्म के कॉन्सेप्ट को नकारते हुए हिंदी सिनेमा और एक्टर्स को भी बेकार करार दिया। योगराज सिंह ने यह टिप्पणी ‘अनफिल्टर्ड समदीश’ के पॉडकास्ट में की, जहां उन्होंने अपने बेटे युवराज के बचपन के बारे में भी बातें कीं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बच्चों पर हाथ उठाया है, तो योगराज सिंह ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं किया, लेकिन एक किस्से में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने युवराज के स्केट्स फेंक दिए थे। इसके बाद, समदीश ने पूछा कि क्या यह बच्चों की इच्छाओं को मारना नहीं था, तो योगराज ने कहा, “कौन सा बच्चा, बच्चा वही बनेगा जो बाप चाहेगा।”

जब योगराज सिंह से पूछा गया कि क्या उन्होंने ‘तारे जमीन पर’ देखी है, तो उनका जवाब था, “बड़ी वाहियात पिक्चर है, मैं ऐसी पिक्चरें नहीं देखता।” उन्होंने फिल्म के संदेश को नकारते हुए कहा कि क्रिएटिविटी तब पैदा होती है जब लोग कुछ नया करते हैं।

अपनी बायोपिक के बारे में बोलते हुए योगराज ने कहा कि उन पर फिल्म जरूर बननी चाहिए, लेकिन साथ ही यह भी जोड़ा कि उनका किरदार निभाने के लिए अब तक ऐसा कोई अभिनेता पैदा नहीं हुआ है।

साथ ही, जब उनसे हिंदी फिल्मों और अभिनेताओं के बारे में पूछा गया, तो योगराज सिंह ने कहा, “हिंदी फिल्में देखने लायक नहीं हैं। मुझे इंडियन एक्टर्स पसंद नहीं हैं। रणबीर सिंह और रणबीर कपूर? ये सब बेकार हैं।”

Related posts

पुत्रवधू के बिना बताए घर से जाने और लोकलाज के चलते डर से ससुर ने खत्म की जीवन लीला

The Haryana

चुनाव के बीच अचानक हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी:अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजन से मिले; वीडियो कॉल पर बात भी कराई

The Haryana

उकलाना में गोदाम में आग लगी, VIDEO वायरल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!