The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

युवक ने की महिला टीचर के साथ 14 लाख रुपए की साइबर ठगी, फेसबुक पर हुई थी बात

( गगन थिंद )  यमुनानगर जिले में रहने वाली महिला टीचर के साथ 14 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है. महिला ने फेसबुक पर अनजान व्यक्ति के लिंक को क्लिक किया, जिसके बाद में उसे पैसे कमाने के ऑप्शन दिए गए. शुरुआत में तो कमीशन के पैसे मिलते रहे. लेकिन बाद में पता लगा 13 लाख 36 हजार रुपए की साइबर ठग उनसे फ्रॉड कर गया. जब महिला को लगा कि अब उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है तो 3 दिसंबर को उन्होंने यमुनानगर साइबर थाने में इसकी शिकायत दी. यमुनानगर साइबर थाना इंचार्ज रविकांत ने बताया कि साइबर ठगों ने 13 लाख 36 हजार रुपए की एक महिला टीचर के साथ ठगी की है.

कैसी हुई ठगी का शिकार

यमुनानगर में मोनिका नाम की एक महिला अध्यापक के साथ 13 लाख 36 हजार रुपए का बड़ा साइबर फ्रॉड हो गया. महिला फेसबुक पर अक्सर अपने बच्ची की ड्रेस देखती थी. 20 नवंबर 2024 को महिला टीचर अपनी बच्ची के लिए ड्रेस देख रही थी की एक अनजान लिंक को उन्होंने क्लिक कर दिया. इसके बाद महिला टीचर टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जुड़ गई, जहां साइबर ठगों ने उन्हें टास्क दिया कि आपकी बच्ची की फोटो को ड्रेस पर लगाकर आपको कमीशन दिया जाएगा. महिला टास्क पूरा करते रही और दूसरी तरफ से कमीशन मिलता रहा. शुरुआत में तो यह सिलसिला 1000 से शुरू हुआ और बाद में 280000 रुपए में जाकर खत्म हुआ.

जैसे ही महिला टीचर उन्हें पेमेंट डालने के लिए कहती तो वह बहाने बनाने लगाते. जब महिला को लगा कि अब उनके साथ बड़ा फ्रॉड हो गया है तो 3 दिसंबर को उन्होंने यमुनानगर साइबर थाने में इसकी शिकायत दी. यमुनानगर साइबर थाना इंचार्ज रविकांत ने बताया कि साइबर ठगों ने 13 लाख 36 हजार रुपए की एक महिला टीचर के साथ ठगी की है. साइबर ठग टास्क देते रहे और वह उन्हें पूरा करते रही लेकिन जब उन्हें पता लगा कि अब उनके साथ फ्रॉड हो गया है तो हमने अब उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविकांत ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित वेबसाइट पर ही यकीन करें फर्जी कंपनियों और वेबसाइट से बचकर रहे। क्योंकि इनके पीछे न जाने कितने जालसाज, फ्रॉड बैठे हैं.

 

Related posts

कैथल में बेवजह आरटीआई लगाने वालो की होगी पहचान, सुचना आयोग को लिखा जाएगे पत्र, जिला परिषद में उठा मुद्दा

The Haryana

सीएम केजरीवाल शराब घोटाला; दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया

The Haryana

उकलाना में 22 दिसंबर को धन्यवाद रैली में शामिल होंगे नायब सैनी, कांग्रेस विधायक ने सीएम को भेजी 33 मांगे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!