The Haryana
All Newsक्राइमहिसार समाचार

युवक ने जीजा पर चलाई गोली-हिसार की घटना- बहन की लव मैरिज से खफा था

हरियाणा के हिसार के आदमपुर में मंगलवार रात को एक युवक को जान से मारने के प्रयास में गोलियां चलाई गई। युवक ने करीब ढ़ाई महीने पहले एक लड़की से लव मैरिज की थी। गोली चलाने का आरोप लड़की के भाई व एक अन्य पर हे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

10 फरवरी को थी शादी

जानकारी के अनुसार एक युवक विकास ने थाना आदमपुर पुलिस को बताया कि वह नीम अड्डा रोड, नजदीक भारत गैस एजेंसी ढाणी गांव, तहसील आदमपुर, जिला हिसार का रहने वाला है। वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसने बताया कि इसी साल 10 फरवरी को उसने हिसार के गांव जगाण की युवती से प्रेम विवाह किया था। लड़की के परिजन उनके विवाह से नाराज हैं।

बाइक से पीछा कर रहे थे

बीती रात को वह अपनी गाड़ी से मंडी आदमपुर से अपनी ढाणी में जा रहा था। रास्ते में उसने दलीप थालोड़ की करियाना दुकान पर गाड़ी रोकी। वह वहां से घर का कुछ सामान लेने के लिए उतरा था। इसी बीच पीछे से एक बाइक पर दो लड़के वहां पहुंचे। विकास ने बताया कि इन दोनों लड़कों में से एक रविन्द्र को वह पहचानता है, जो कि उसकी पत्नी का भाई है। दूसरे युवक को वह नहीं जानता।

खेतों में भाग कर बचाई जान

उसका आरोप है कि उसके साले रविंद्र ने अपनी छोटी बंदूक से उस पर दो गोलियां चलाई, जो कि उसे नहीं लगी। वह बाल-बाल बच गया और इसके बाद जान बचाकर खेतों में भाग गया। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी जान माल की सुरक्षा की जाए।

पूरी सुरक्षा देगी पुलिस

मामले के जांच अधिकारी SI बलजीत सिंह ने बताया कि थाना आदमपुर में विकास की शिकायत पर गांव जगाण के रविंद्र और उसके साथी पर धारा 285/34 IPC 25/54/59 A.एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। विकास ने रविंद्र की बहन से प्रेम विवाह किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। परिवार को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related posts

हिसार में शराब ठेके पर लूट, सेल्समैन से मारपीट की , 25 हजार की नकदी लूटकर फरार

The Haryana

आरटीआई से खुलासा सीवन में विकास के नाम पर हुआ घोटाला , देखे क्या है पूरा मामला

The Haryana

:विधानसभा चुनाव से पहले मुफ्त देने की घोषणा की-अब PM के सामने कटोरा लेकर खड़े हो गए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!