The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणा

हनीट्रैप में फंसा युवक, 5 लाख लूटे, इंस्टाग्राम पर बने थे दोस्त

( गगन थिंद ) करनाल का एक युवक पानीपत में हनीट्रैप में फंस गया। युवक की 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी। लड़की ने उससे मुलाकात की और कहीं बाहर घूमने चलने को कहा। इसके बाद वे गुरुग्राम चले गए। जहां दोनों ने सहमति से संबंध बनाए। वापस आते समय लड़की ने अपने गैंग को बुला लिया। उन्होंने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। मामला 8 लाख में तय हुआ। जिसके बाद 5 लाख रुपए मौके पर ही ले लिए गए। जबकि 3 लाख रुपए अगले दिन देने पर सहमति बनी।

जब लड़के को अहसास हुआ कि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा रहा है तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2), 308(7) और 61(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम जाते समय फोन आया, मैं भी साथ चलूंगी

पीड़ित शुभम कुमार (बदला हुआ नाम) ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घरौंडा, जिला करनाल का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सरिता (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से हुई थी। उनकी दोस्ती महज 2 महीने पुरानी थी।

इसी बीच वे पानीपत के सेक्टर 18 स्थित एक रेस्टोरेंट में मिले। जहां उन्होंने चाय पी। इसके बाद सरिता ने कहा कि उसे कहीं बाहर ले चलो। वह बार-बार ऑफर देती रही। 21 दिसंबर को सरिता ने फोन करके कहा कि चलो बाहर घूमने चलते हैं।

21 दिसंबर को युवक अपने दोस्त दीपक निवासी गांव नवादा, पानीपत के साथ कार से गुरुग्राम जा रहा था। रास्ते में उसे सरिता का फोन आया कि वह भी गुरुग्राम घूमना चाहती है। जिसके बाद उसने सरिता को सेक्टर 11-12 जीटी रोड कट पर बुलाया। वहां मिलने के बाद वे कार में सवार होकर गुरुग्राम चले गए।

गुरुग्राम पहुंचने में उन्हें समय लग गया, जिस कारण क्लब बंद थे। दीपक ने अपने दोस्त सुमित को बुलाया और मेदांता के पास अपने किराए के कमरे पर चला गया। जहां वे रात भर रुके, उन्होंने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। सुबह वे वहां से पानीपत के लिए निकल गए।

लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा बुलाया

वापस आते समय सीएनजी भरवाते ही गिरोह को पानीपत टोल प्लाजा पर बुला लिया गया। इसी दौरान सरिता ने अपनी सहेली सुमन (बदला हुआ नाम) व अन्य लड़कों को फोन कर पानीपत टोल प्लाजा पर आने की जानकारी दी। सुबह करीब 11 बजे जब वे पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे तो दो लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी।

सरिता ने सुमन को भी कार में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे मॉडल टाउन थाने ले गए। जहां सुमन ने अजय उर्फ ​​राजेश को फोन किया। इसके बाद उन लड़कों ने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही 10 लाख रुपए की मांग की।

कैश लेते ही थाने से सहेली संग भागी सरिता

शुभम ने डर की वजह अपने दो दोस्तों बिल्लु व बिंदू निवासी गांव कुताना करनाल को बुलाया। फिर सरिता के दलाल अजय ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड की। उनके बीच 8 लाख रुपए में समझौता हुआ। बिल्लू ने अजय के नंबर पर 1 लाख रुपए डाल दिए।

साथ ही सुमन और सरिता को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही सरिता-सुमन थाना से भाग गई। जिसके बाद उसे खुद के साथ हनीट्रैप होने का पता लगा। आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपए ले लिए थे। बाकी 3 लाख रुपए 22 दिसंबर को देने का इकरारनामा हुआ था।

Related posts

वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र के सभागार में कार्यशाला का हुआ आयोजन

The Haryana

36 बिरादरी का होगा समान विकास, सभी वर्गों को एक लेवल में रखूँगा – सतबीर भाणा

The Haryana

शूटर मनु भाकर के मामा-नानी का सड़क हादसे में हुई मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!