हरियाणा यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को यंग इंडिया के बोल सीजन 2 कार्यक्रम को लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम के तहत युवा कार्यकर्ता 31 मई ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मेलन किया जाएगा। यूथ कांग्रेस हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बताया कि यंग इंडिया के बोल नेशनल लेवल स्पीच कॉन्टेस्ट है, जिसमें भाग लेकर राजनीतिक गुण सीख सकते हैं।
उन्हें राजनीतिक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा। यूथ प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को पार्टी से जुड़ने के लिए अच्छा प्लेटफार्म है। युवाओं को जिम्मेदारियां दी जाएंगी और इसके लिए कुछ प्रतियोगिताएं भी रखी जाएगी।
यंग इंडिया के बोल हरियाणा की इंचार्ज हरनीत बराड़ ने कहा कि इसके लिए 31 मई तक आन लाइन फार्म के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद यूथ कांग्रेस की टीम उनसे संपर्क करेगी। तीन स्टेज पर कार्यक्रम होगा। जून और जुलाई में जिला लेवल पर, फिर अगस्त और सितंबर में स्टेज लेवल पर और 2 अक्टूकर को यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय मुख्यालय पर नेशनल लेवल कार्यक्रम करवाया जाएगा। युवाओं को कांग्रेस स्पोक्सपर्सन बनने का मौका मिलेगा, चयनित युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा।
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने 7 अप्रैल के कांग्रेस के महंगाई कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के भाग न लेने पर कहा कि उस दिन वह किसी व्यक्तिगत कारणों से बाहर गए हुए थे, इसलिए प्रदर्शन में भाग नहीं ले पाए। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के इस्तीफे के संबंध में कहा कि इसको लेकर पार्टी हाईकमान के साथ उनकी कोई बातचीत नहीं हुई।
यूथ कांग्रेस को सोनिया गांधी और राहुल गांधी का फैसला सर्व मान्य है। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पाई।