हरियाणा के सोनीपत में गांव मल्लाह माजरा के नजदीक दो कारों की टक्कर में गांव शहजानपुर के युवक वीरेंद्र की माैत हो गई, जबकि दूसरी कार के चालक समेत 2 अन्य घायल हो गए। मृतक अपने छोटे भाई की शादी के कार्ड बांटने निकला था। मृतक के शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दूसरी कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दिल्ली से लौटते समय हादसा
बताया गया है कि गांव शहजानपुर के जगबीर सिंह के बेटे सन्नी राणा की शादी की तारीख नजदीक है। घर में सब खुशी-खुशी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सन्नी का बड़ा भाई वीरेंद्र राणा गुरुवार को चचेरे भाई सुमित को साथ लेकर अपनी ऑल्टो कार से सन्नी की शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के लिए दिल्ली गए थे। कार्ड बांटने के बाद वे शाम लौट रहे थे तो बहादुरगढ़-नाहरा रोड पर गांव मल्लाह माजरा के नजदीक पहुंचे तो एक वैगनआर कार ने उनकी ऑल्टो को सीधे टक्कर मार दी।
आगे से टूट गई दोनों कारें
आमने सामने हुई टक्कर के बाद दोनों कारें आगे से टूट गई। ऑल्टो के चालक वीरेंद्र की हादसे में लगी चोटों के कारण मौके पर ही मौत हो गई। चचेरा भाई सुमित भी बेसुध हो गया। दूसरी कार के चालक हलालपुर निवासी अंकित को भी हादसे में गंभीर चोटें आने पर उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।
वैगनआर चालक पर केस दर्ज
हादसे की सूचना के बाद देर शाम मौके पर पहुंचे थाना कुंडली के HC सज्जन सिंह ने बताया कि गांव मल्लाह माजरा के पास वे पहुंचे तो दो कारें दुर्घटनाग्रस्त मिली। एक कार के चालक वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, दूसरी गाड़ी के चालक अंकित को चोटों के कारण सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने अंकित के खिलाफ 279,337,304A IPC के तहत केस दर्ज किया है। अस्पताल में दाखिल होने के कारण उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मातम में शाबदलीदी की खुशियां
शहजानपुर के जगबीर के बड़े बेटे की हादसे में मौत के बाद मातम पसर गया है। कहां तो कुछ दिन बाद घर में डोली आने वाली थी, वहीं शुक्रवार को घर से बेटे की अर्थी निकली। चचेरा भाई सुमित भी हादसे में लगी चोटों और भाई की मौत के सदमे के कारण अस्पताल में दाखिल है। सुमित के पिता राजकुमार ने बताया कि हादसे के बाद पूरा परिवार मातम मे हैं। शादी के मंगलगीतों के स्थान पर महिलाओं का रुदन गूंज रहा है।