( गगन थिंद ) पानीपत जिले में 2 जनवरी को दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लूटपाट की घटना सामने आई। गांव के रेलवे पुल के पास चार बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी में सवार होकर एक व्यक्ति को गन प्वाइंट पर अगवा कर लिया और उसे करनाल की ओर घुमाते रहे। इसके बाद बदमाशों ने उसकी नकदी, मोबाइल फोन और पर्स लूटने के बाद डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से पैसे भी निकाल लिए। फिर बदमाश उसे पानीपत में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित युवक सफीक अंसारी, जो झारखंड के पलामो जिले का रहने वाला है और फिलहाल पानीपत के दीवाना गांव में किराए पर रह रहा है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि वह 2 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे दीवाना गांव के रेलवे पुल पर खड़ा था, तभी बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोग वहां पहुंचे। उन्होंने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और गन प्वाइंट पर धमकाते हुए उसे करनाल के कोहंड की ओर ले गए।
रास्ते में बदमाशों ने उससे 4,000 रुपये की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद उन्होंने उसका डेबिट कार्ड छीन लिया और पिन पूछकर उसके खाते से 40,000 रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने उसका पर्स भी लूट लिया। शाम करीब साढ़े सात बजे बदमाशों ने उसे जीटी रोड पर नांगल खेड़ी, पानीपत के पास उतार दिया और फरार हो गए। इस घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बदमाशों की तलाश जारी है।