हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा के गांव बन के रहने वाले युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान कृष (20) के रूप में हुई। कृष 10 साल से अमेरिका में अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। कृष की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्टोर लूटने आए बदमाश ने इस वारदात को अंजाम दिया।
10 साल से रह रहा था अमेरिका
गुरमीत लालर ने बताया कि उसका भतीजा कृष अपने माता-पिता के साथ दिसंबर 2013 में अमेरिका चला गया था। उस समय कृष पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। अमेरिका के विसालिया कैलिफोर्निया में उसके भाई का स्टोर है। रविवार रात्रि करीब साढ़े 11 बजे कृष अपने स्टोर को बंद कर घर जाने के लिए तैयार था। तभी कुछ अज्ञात युवक आए और उसके स्टोर पर लूटपाट के बाद उसे गोली मार दी। इस कारण उसकी मृत्यु हो गई।
शव भारत लाने की मांग
गुरमीत लालर ने सरकार से मांग की है कि जल्द उसके भतीजे का शव गांव बन में लाने की व्यवस्था की जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ किया जा सके। गांव के युवक की अमेरिका में मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं रिश्तेदार भी परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।