The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणाहादसा

चरखी दादरी में युवक की गोली मार कर हत्या:दो साल पहले जेल से बाहर आया था; पुलिस को 3 जिंदा कारतूस मिले

Youth shot dead in Charkhi Dadri: Came out of jail two years ago; Police found 3 live cartridges

( गगन थिंद ) चरखी दादरी जिले के अचीना गांव में सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक अविवाहित था और खेत में बने कमरे पर रहता था । सोमवार को गांव पहुंची बहन ने राखी बांधने के लिए बुलाया तो वहां कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ लाश मिली। युवक का नाम बुधराम (43) है, जो दो साल पहले चाची की हत्या करने के मामले में जेल काटकर आया था। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर कारतूस और खोल बरामद किए। मृतक के चचेरे भाई ने पुलिस से हत्यारों की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने बीती देर रात केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के चचेरे भाई महेंद्र ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। रक्षाबंधन पर उसकी बहन आई हुई थी, जिसने उसे बोला कि बुधराम को राखी बांधनी है। तब बुधराम को बुलाने के लिए उसके पास दो बार कॉल की, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की।

बाद में जब वह खेत में बने कमरे पर उसे बुलाने के लिए गया और वहां पर उसे बुलाने के लिए आवाज दी वह नहीं बोला। बाद में जब अंदर जाकर देखा तो चारपाई पर खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई थी। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बौंद कलां थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस को मौके से 3 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद हुए। वहीं मृतक के कान के पास गोली लगी हुई थी और फर्श पर खून बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। महेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बुधराम की हत्या करने वाले लोगों की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

Related posts

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास बनाएगी भाजपा : मनोहर लाल खट्टर, पंजाबी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे मनोहर लाल

The Haryana

कैथल शहर में 4 एकड़ में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर डीटीपी अमले ने की कार्रवाई

The Haryana

जिले में जल्द ही बढ़ने जा रहा है जजपा का कुनबा, 21 जुलाई को रणदीप सुरजेवाला के ख़ास बिल्लू चंदाना होंगे जजपा में शामिल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!