The Haryana
All Newsरेवाड़ी समाचारहरियाणा

जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय हत्याकांड सुलझा- 2 बदमाश हथियारों के साथ हुए गिरफ्तार; खुलासा- स्मैक पीने के लिए पैसे छीने थे, विरोध किया तो मारी गोली

हरियाणा के रेवाड़ी में हुए जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस की 3 टीमें अलग-अलग एरिया में खाक छानती रही और बदमाश शहर में ही हथियार लेकर घूमते रहे। सिटी पुलिस ने 2 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने महेन्द्र सिंह की हत्या का राज खोल दिया। दोनों के पास से वारदात में प्रयोग की गई देसी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

स्नैचिंग के बाद मार दी गोली

16 जनवरी की रात हरियाणा पलवल जिले के गांव हुड़िथल निवासी 30 वर्षीय महेन्द्र सिंह को रेवाड़ी शहर के सेक्टर-19 स्थित अंसल टाउनशिप के गेट पर गोली मार दी गई थी। महेन्द्र सिंह रेवाड़ी में पिछले 3 माह से अपनी बहन के घर दुर्गा कॉलोनी में रह रहा था और जोमैटो कंपनी में बतौर डिलिवरी ब्वॉय कार्यरत था। 16 जनवरी की रात वह ऑर्डर की डिलिवरी देने के लिए अंसल जा रहा था। तभी उसका पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और छीना झपटी शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी।

बदमाश उससे 7 हजार रुपए कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वहीं महेन्द्र सिंह की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हत्या के अलावा स्नैचिंग की धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की। एसपी राजेश कुमार ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए सीआईए के अलावा दो टीमें बनाई। पुलिस की टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में रेवाड़ी ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों में भी छापेमारी करती रही। लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा।

स्मैक के नशे के लिए की वारदात

बता दें कि सिटी थाना क्षेत्र के तहत आने वाली भाड़ावास गेट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि अग्रसेन चौक पर सुभाष पार्क के पास दो बदमाश हथियार लेकर खड़े हैं। सूचना मिलते ही ईएएसआई इन्द्रजीत की टीम ने तुरंत मौके पर रेड की और दोनों बदमाशों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान शहर के सरस्वती विहार हाल निवासी गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीपीएल फ्लैट ए-13 ईडन गार्डन में रहने वाले कृष्ण उर्फ डैनी पुत्र मोहर सिंह व शहर की सती कॉलोनी में रहने वाले लियोन उर्फ लिटिल पुत्र विकास के रूप में हुई।

पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 1 देसी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने महेन्द्र सिंह की हत्या का राज खोल दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी उस वक्त जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय महेन्द्र सिंह के पीछे लगे हुए थे। अंसल के गेट पर सुनसान जगह देखकर उसे रोककर छीना झपटी शुरू कर दी। महेन्द्र ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने पहले से स्मैक पी रखी थी और अधिक स्मैक पीने के लिए उनके पास पैसे खत्म हो गए थे। जिसके लिए महेन्द्र सिंह से पैसे छीने और विरोध करने पर गोली मार दी। मॉडल टाउन थाना पुलिस बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।

Related posts

करनाल में पराली के गट्ठरों में आग लगाने वाले बदमाशों पर FIR दर्ज, सुरक्षा गार्ड से की मारपीट

The Haryana

युवक ने की महिला टीचर के साथ 14 लाख रुपए की साइबर ठगी, फेसबुक पर हुई थी बात

The Haryana

पानीपत में मोदी के दौरे की तैयारियों में अफसरों की बढ़ी चिंता, हेलिपेड और ग्राउंड को लेकर दिक्कतें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!