हरियाणा के अंबाला में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. अंबाला में अब कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक साबित होती जा रही है, अंबाला जिले में 100 कोरोना संक्रमित आए हैं, जिसमें केवल एक स्कूल में 60 बच्चे शामिल हैं, जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. अंबाला में कल कोरोना के रिकॉर्ड 647 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.
वहीं मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए भी कोरोना खतरे की घंटी बनता जा रहा है , जिले में 40 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
हरियाणा के अंबाला में रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना अब स्कूली बच्चों के लिए घातक साबित होता हुआ नजर आ रहा है. जिले में कल कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ 647 मामलों में से 100 स्कूली बच्चे भी संक्रमण का शिकार हुए हैं. अंबाला के विभिन्न स्कूलों के 40 बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं तो वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 60 बच्चे कोरोना की चपेट में आने के बाद एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल के बाकी बच्चों को आईसोलेट कर दिया गया है.