The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

‘इंडियन 2’ की हवा टाइट, डबल से सिंगल डिजिट में सिमटा कलेक्शन, 5वें दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई

The air of 'Indian 2' is tight at the box office, the collection reduced from double to single digit, only this much was earned on the 5th day.

‘इंडियन 2’ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत दिन-ब-दिन बुरी होती जा रही है. सुपरस्टार कमल हासन  की एक्शन-थ्रिलर ‘इंडियन 2’  फिल्म ने रिलीज के दिन शानदार ओपनिंग की थी. शुरुआती तीन दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की थी, लेकिन अब कलेक्शन सिंगल डिजिट में सिमट गया. निगेटिव रिव्यूज का खासा असर ‘इंडियन 2’ की कमाई पर पड़ रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि कमल हासन की फिल्म ने मंगलवार को कितना बिजनेस किया है. ‘इंडियन 2’ ने पहले दिन देशभर में 25.6 करोड़ का शानदार बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई थी. ‘इंडियन 2’ ने शनिवार को 18.2 करोड़ और फिर रविवार को 15.35 करोड़ का कलेक्शन किया. अब कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ की कमाई सिंगल डिजट में सिमट गई है. सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ का बिजनेस किया था.

पांचवें दिन भी सिंगल डिजिट में हुई फिल्म की कमाई
सैकनिल्क की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक, कमल हासन की ‘इंडियन 2’ ने पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को सिर्फ 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. तमिल में 2 करोड़, तेलुगु में 60 लाख और हिंदी में सिर्फ 40 लाख की कमाई हुई है. फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. सबसे ज्यादा फिल्म की कमाई तमिल में 45.55 करोड़ हुई है. इसके बाद तेलुगु में 14.95 करोड़ का बिजनेस हुआ है. वहीं, हिंदी में ‘इंडियन 2’  सिर्फ 4.65 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है.

इंडियन 2’ में इन सितारों ने किया काम
‘इंडियन 2’ कमल हासन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी, क्योंकि इसका पहला पार्ट 28 साल पहले 1996 में आया था. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ‘इंडियन 2’ में कमल हासन के अलावा एसजे सूर्या, बॉबी सिम्हा, गुलशन ग्रोवर, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है. जानकारी के मुताबिक कमल हासन की ‘इंडियन 2’ 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.

Related posts

करनाल-पटियाला हाईवे के बीच खींचतान के चलते दो विभागो ने बदहाली पर आंसू बहाऐ

The Haryana

एक दिन के लिए शैडो सीटीएम बना चरखी दादरी निवासी 12 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीष

The Haryana

हल्का-गुहला चीका में निकाली गई कलश यात्रा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!